Home Lifestyle World Expensive Mobile An Ordinary Man Never Think To Buy These Phones

करोड़पति भी इन्हें खरीदने से कतराते, ये हैं दुनिया के 10 सबसे महंगे मोबाइल फोन

Updated Thu, 21 Sep 2017 09:14 PM IST
विज्ञापन
World expensive mobile, an ordinary man never think to buy these phones
विज्ञापन

विस्तार

आई फोन एक्स की लॉन्चिंग के बाद मार्केट में नया ट्रेंड चल निकला, आम आदमी शेखी बघारने के लिए खास बात करने लगा। कोई फोन के लिए किडनी बेचने को तैयार हो गया तो कोई खेत-खलियान बेचने की बात करके अपने सेंस ऑफ ह्यूमर का मुजाहिरा करने लगा। स्टेटस दर्शाने के लिए लोग मन ही मन आईफोन एक्स को अपनी मुट्ठी में कैद करके चलने का सपना देखने लगे। 

बहरहाल कोई माने या न माने लेकिन ये सच है आईफोन एक्स खरीदने वाला शख्स जरूरत से ज्यादा स्टेटस मेंटेन करने के लिए इसे खरीदेगा। अगर ऐसा ही है तो आईफोन एक्स से बहुत महंगे फोन मार्केट में मौजूद हैं। क्यों न उनके बारे में पता किया जाए। और जो सिर्फ फेकमशास्त्र के लिए इसे खरीदना चाहता है तो उसके लिए तो ये जानकारी बड़े काम की चीज है।

लेकिन दुनिया के 10 फोन इतने महंगे है कि इन्हें खरीदने से पहले अच्छे-अच्छे करोड़पति सौ बार सोचेंगे। 

वर्चु कंपनी महंगे और लक्सरी फोन बनाने के लिए ही जानी जाती है। इस कंपनी का सिग्नेचर डायमंड फोन भौकाल मारने वाले लोगों को बहुत पसंद आएगा। इस फोन की बॉडी प्लेटिनम से बनी है और कंपनी का दावा है कि इसे हाथ से बनाया गया है न कि किसी मशीन से। फोन को बेशकीमती 200 हीरे जोड़ कर बनाया गया है। डॉलर में इसकी कीमत 88000 हजार है। आज के हिसाब से रुपये में समझे तो करीब 58 लाख रुपये है।

बेसिकली ये फोन है तो सिर्फ आईफोन... लेकिन ये दुनिया के 10 सबसे महंगे फोन्स में गिना जाता है। इस फोन की खासियत है इसकी डिजाइन, इसमें नक्काशी की है ऑस्ट्रिया के मशहूर डिजायनर पीटर अलोसियन ने। इस फोन में सोने के अलावा 138 प्रिसेंज कट और 180 ब्रिलियंट कट हीरों का इस्तेमाल किया गया है। पीटर का कहना है कि ये दुनिया के सबसे बेशकीमती हीरे हैं। तो इतने महंगे फोन को रखने वाले के चर्चे दूर-दूर तक सुनाई देंगे। हिंदुस्तान के बाजार में अगर आप आज इसे खरीदने की कोशिश करेंगे तो इसकी कीमत 1 करोड़ 14 लाख 44 हजार 832 रुपये होगी।

महंगे फोन्स की लिस्ट में 8वें नंबर पर आता है सोनी एरिक्सन का ब्लैक डायमंड फोन। जारेन गोह ने इस फोन की स्टाइलिंग की है। इस फोन में मिरर डिटेलिंग, पॉलीकार्बन मिरर और ऑर्गेनिक एलईडी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इस फोन में दो डायमंड भी जड़े हुए हैं। एक नेविगेशन बटन की जगह पर और फोन के बैक साइड पर। रुपयों में इसकी कीमत समझें तो 1 करोड़ 94 लाख 64 हजार रुपये होगी।

वर्चु के इस फोन की डिजाइन काफी यूनिक है। जैसा कि नाम से ही समझ में आ रहा है, फोन के साथ एक कोबरा लिपटा हुआ मिलेगा। असली वाला नहीं, बल्कि हीरे-मोती से बना हुआ। इसके अलावा पियर कट डायमंड और एक गोल मोती भी लगा हुआ है। फोन की कीमत करीब 2.3 करोड़ रुपये। 

ये फोन स्विट्जरलैंड में साल 2005 में बनाया गया था। जिसमें 180 ग्राम ठोस सोने का इस्तेमाल किया गया है। फोन का पिछला हिस्सा अफ्रीकन बैकवुड से बनाया गया है जोकि 200 साल पुरानी है। ये लकड़ी दुनिया की सबसे पुरानी लकड़ी मानी जाती है। फोन के बटन सफायर क्रिस्टल से बनाए गए हैं। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 6 करोड़ 48 लाख 80 हजार रुपये है। 

विंडो पर आधारित ये स्मार्टफोन भी पीटर एलोसन ने ही तैयार किया था। फोन के कवर पर 50 कीमती हीरे लगे हैं। जिनमें से 10 हीरे तो वो नीले वाले हैं जिनको फिल्म में भी दिखाया जाता है। इसके अलावा इसके कुछ हिस्से में गुलाबी गोल्ड का भी इस्तेमाल किया गया है। इस फोन में एक तकनीक भी है जिससे आप किडनैपर्स और ब्लैकमेलर्स से भी बचे रहेंगे। फोन की कीमत 8 करोड़ 45 लाख रुपये है। 

इस फोन को जाने माने डिजाइनर इम्यूनल ग्यूेट ने तैयार किया है, जोकि महंगी घड़ियां और ज्वेलरी डिजाइन करते रहे हैं। ये फोन स्विट्जरलैंड में लॉन्च किया गया था। फ्रांस में सितंबर 2006 में एक मेला लगा था जिसमें दुनिया के महंगे फोने बेचे जा रहे थे। उस प्रोग्राम में ये फोन सबसे ज्यादा बिका था। इसकी बिक्री का रिकॉर्ड गिनीज बुक में भी दर्ज हुआ था। इसकी कीमत 8 करोड़ 45 लाख रुपये है। 

जो लोग आईफोन एक्स की बुकिंग कराकर सीना चौड़ा कर रहे हैं उन्हें ये 3जी फोन के बारे में जरूर बताना चाहिए। इस फोन को भी पीटर अलोसियन ने ही डिजाइन किया था। इसमें 138 डायमंड लगाए गए थे। बाजार में इसकी कीमत 15 करोड़ 61 लाख 44 हजार रुपये है।

आईफोन 3जी के इस फोन के भौकाल के आगे आईफोन एक्स बहुत पीछे है। अपने वक्त में ये दुनिया के सबसे महंगे फोनों में शुमार रहा है। फोन 22 कैरट के 271 ग्राम सोने से बना है। फोन के होम बटन पर एक चमचाता हुआ हीरा लगा हुआ है। कीमत 20 करोड़ 81 लाख 92 हजार रुपये है। 

आज भले ही आईफोन एक्स की लॉन्चिंग और फीचर्स की चर्चा हो रही है। लेकिन महंगाई के मामले में अभी भी आईफोन 4 का जलवा बरकरार है। हालांकि ये फोन अपने फीचर की वजह से नहीं बल्कि अपनी कीमती बॉडी की वजह से दुनिया का सबसे महंगा फोन है। डिजायनर आईफोन 5, 6 और 7 की बॉडी में भी हीरे और जवाहारात जड़ चुके हैं। जल्द ही उन फोन की कीमत के साथ भी आपके सामने आएंगे। तब तक आप इसे खरीदो… सिर्फ और सिर्फ  43 करोड़ 90 लाख 60 हजार रुपये में। 

Source- Wonderlist

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree