Home Mystery 10 Years Old Boy Was Asked To Remove His Python Printed T Shirt

अजगर के साथ पहुंचा 10 साल का बच्चा, अधिकारियों के उड़े होश

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: नीलम त्रिपाठी Updated Thu, 02 Jan 2020 04:39 PM IST
विज्ञापन
CONCEPT
CONCEPT - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार

अजगर को देख अच्छे अच्छों के पसीने छूट जाते हैं और फिर वो चाहे असल में हो या फिर टी-शर्ट में..।  जी हां, दक्षिण अफ्रीका के जोहानसबर्ग एयरपोर्ट पर एक बच्चा अजगर वाली टी-शर्ट पहन कर घुसा तो अधिकारियों के होश उड़ गए और उसे वो टी-शर्ट उतारने की सलाह दे डाली।
दरअसल, 10 साल का बच्चा स्टेवी लुकस अपने परिवार के साथ 17 दिसंबर को न्यूजीलैंड से अफ्रीका की यात्रा पर गया था। इसी दौरान जोहानसबर्ग एयरपोर्ट पर चेक इन के दौरान एयरपोर्ट के अधिकारियों ने स्टीव लुकस की टीशर्ट पर अजगर बना हुआ देखा। जिसे देख एयरपोर्ट पर अधिकारियों के होश उड़ गए।
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, एयरपोर्ट के अधिकारियों ने स्टेवी लुकस से कहा कि उसकी टी-शर्ट से बाकी यात्रियों में परेशानी हो सकती है, ऐसे में उसे विमान में चढ़ने से पहले अपनी टीशर्ट उतारना होगी। इसके बाद बच्चे के परिवार वालों से भी यही बात बताई गई। अंत में निर्णय यह हुआ कि लुकस को अपनी टी-शर्ट उतारनी पड़ी, जिसके बाद ही उसे विमान में जगह मिल सकी। 
एयरपोर्ट के अधिकारियों ने अपनी सफाई में कहा कि जैसे ही हम एयरपोर्ट पर पहुंचे तो सुरक्षा अधिकारियों ने लुकस और उसकी टी-शर्ट कजो देखा। फिर उन्होंने कहा कि विमान में स्नेक टॉय या फिर इसके प्रिंट वाले कपड़े पहनकर बोर्ड होने की इजाजत नहीं है। इसके बाद उन्होंने कहा कि या तो लुकस टी-शर्ट बदल ले और कोई दूसरा कपड़ा पहन ले या फिर लुकस टी-शर्ट को उल्टाकर पहन ले। इससे सांप की तस्वीर छिप जाएगी। और हुआ भी यही। लूकस ने टी-शर्ट को उलटा पहन लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree