Home Omg 10 Storey Building Constructed In One Day In China See Viral Video

एक दिन में बनाकर तैयार कर दी 10 मंजिला इमारत, जानिए भवन निर्माण की इस अनोखी कला को

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: संकल्प सिंह Updated Sat, 19 Jun 2021 11:38 AM IST
विज्ञापन
एक दिन में तैयार हुई 10 मंजिला इमारत
एक दिन में तैयार हुई 10 मंजिला इमारत - फोटो : Youtube/BROAD_Group
विज्ञापन

विस्तार

विज्ञान की निरंतर होती उन्नति मानव जीवन को आसान बना रही है। पहले जहां एक मकान को बनाने में कई-कई महीनों या सालों का वक्त गुजर जाता था। वहीं अब ये काम कुछ घंटों का हो चुका है। आज भी दुनिया के कई देशों में मकान बनाना कोई आसान काम नहीं है। कई महीनों की मेहनत के साथ इसमें परिश्रम और पैसा दोनों की जरूरत होती है। वहीं दूसरी तरफ दुनिया के कई विकसित देशों में वैज्ञानिक इस जटिल काम को आसान बनाने की जुगत में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तहलका मचाए हुए है। चीन के चांग्शा में एक निर्माण कंपनी (ब्रॉड ग्रुप) ने एक दिन के भीतर 28 घंटे और 45 मिनट में 10 मंजिला आवासीय भवन का निर्माण कर डाला। एक तरफ जहां 10 मंजिला घर को बनाने में लोगों को सालों का वक्त और मेहनत लग जाती है। वहीं इस कंपनी ने बड़ी ही आसानी के साथ एक दिन के भीतर ही पूरे मकान को बना डाला।
आपके मन में ये सवाल तो जरूर उठा होगा कि आखिर इस मकान को एक दिन के भीतर इतनी तेजी से कैसे बनाया गया? आपको बता दें कि भवन निर्माण की इस शैली को पूर्व-निर्मित निर्माण प्रणाली कहा जाता है। ये एक खास तरह की प्रविधि होती है जिसमें घर के छोटे-छोटे स्व-निहित मॉड्यूलर इकाइयों को पहले ही एक कारखाने में बना लिया जाता है।
इसके बाद कंटेनर आकार के स्व-निहित या पूर्व-निर्मित इकाइयों को भवन निर्माण स्थल पर इकट्ठा किया जाता है। बाद में इन्हें एक के ऊपर एक रखकर मैकेनिक बोल्ट लगाकर जोड़ते हैं। इस तरह देखते ही देखते ये कुछ ही घंटों के भीतर एक बड़ी इमारत बन जाती है। अंत में बने हुए भवन के साथ बिजली और पानी का कनेक्शन जोड़ा जाता है। 
वायरल हो रहे वीडियो में इसी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। चीन के चांग्शा में 10 मंजिला इस इमारत को ब्रॉड ग्रुप ने 28 घंटे 45 मिनट में ही बनाकर तैयार कर दिया। 

वीडियो की चर्चा इस समय कई देशों में हो रही है। सोशल मीडिया पर कई लोग इस अद्भुत तकनीक की जमकर तारीफ कर रहें हैं। वीडियो को ब्रॉड ग्रुप ने यूट्यूब पर शेयर किया है। खबर लिखे जाने तक इसको 10 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree