Home Omg 200 Kg Dark Chocolate Ganesh Idol Video Goes Viral On Social Media Trending

दो सौ किलो चॉकलेट से बनाई भगवान गणेश की प्रतिमा, लोग बोले अद्भुत

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: शशि सिंह Updated Fri, 10 Sep 2021 05:11 PM IST
विज्ञापन
Viral video
Viral video - फोटो : Screen shot insta
विज्ञापन

विस्तार

देशभर में धूमधाम से गणेश चतुर्थी मनाई जा रही है। घर-घर में बप्पा को विराजमान किया जा रहा है। लोग दस दिनों या फिर अपनी कामना के अनुसार नौं सात दिनों तक बप्पा को अपने घर में विराजमान कर प्रतिदिन पूजा अर्चना करते हैं। भक्त बहुत पहले से ही भगवान गणेश के आने की तैयारी में जुट जाते हैं।  लोग एक दूसरे को सोशल मीडिया के जरिए गणेश चतुर्थी की बधाई दे रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर भगवान गणेश की चॉकलेट से बनी प्रतिमा का वीडियो शेयर किया गया है जो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करवा रहे हैं। 

दो सौ किलो से अधिक चॉकलेट का किया गया इस्तेमाल
हरजिंदर सिंह कुकरेजा नाम के  अइंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है। हरजिंदर सिंह रेस्तरां और चॉकलेट कारोबारी हैं। इस प्रतिमा को पूरे दो सौ किलो बेल्जियम चॉकलेट से बनाया गया है। उनके यहां पिछले छह सालों से चॉकलेटी गणेश जी की प्रतिमा बनाई जा रही है। इस प्रतिमा को दस शेफ की टीम के द्वारा तैयार किया गया है उन्होंने इस प्रतिमा को पूरे दस दिनों में तैयार किया गया है।

हरजिंदर सिंह जी का कहना हैं कि वे लोगों को संदेश देना चाहते हैं कि गणेश चतुर्थी को इको-फ्रेंडली तरीके से मनाया जा सकता है। उनका कहना है कि गणेश चतुर्थी के बाद इस प्रतिमा को दूध में विसर्जित किया जाएगा और फिर इसके बाद झुग्गियों में रहने वाले बच्चों में चॉकलेट मिल्क को प्रसाद के रुप में वितरित किया जाएगा। फिलहाल आप भी देखिए चॉकलेटी गणपति  बप्पा की ये वीडियो।


 

ये वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। एक यूजर ने लिखा, ये बहुत सुंदर है तो वहीं दूसरे यूजर ने भी लिखा, अद्भुत, गणपति बप्पा मोरिया। इस वीडियो को शेयर किए जाने के बाद अब तक दस हजार से भी ज्यादा लोगों के द्वारा लाइक किया जा चुका है तो वहीं सैंकड़ो लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree