Home Omg 4 Friends Boughat And Restored A Century Old Crumbling Halala Kanda Mansion In Sri Lanka Now Renting It For One Lakh Per Night

चार दोस्तों ने खरीदी 100 साल पुरानी खंडहर हवेली, आज एक रात रुकने का किराया एक लाख रुपए

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Shashi Shashi Updated Tue, 27 Jul 2021 06:14 PM IST
विज्ञापन
हलाला कांडा हवेली
हलाला कांडा हवेली - फोटो : हलाला कांडा बेवसाइट
विज्ञापन

विस्तार

कई बार लोग कुछ ऐसा करते हैं जिसे देखकर शायद यकीन न हो ऐसा ही किया चार दोस्तों ने. जब उन्होंने एक, सौ साल पुरानी पड़ी खंडहर हवेली को खरीदने का फैसला किया, जिसे शायद कोई न खरीदना चाहें। जब उन्होंने ये हवेली खरीदी तो लोगों को लगा कि ये सिर्फ पैसों की बर्बादी है लेकिन आज इस हवेली में सिर्फ एक रात ठहरने के लिए एक लाख कीमत चुकानी पड़ती है। दरअसल जहां एक जर्जर हालत में खंडहर हवेली थी, अब वो एक आलीशान बंगले में तब्दील हो गई है। इस हवेली को खरीदने के बाद उन दोस्तों ने मिलकर इसको इतना बदल दिया है कि यहां का ठाट-बाट देखकर कोई नहीं कहेगा कि ये एक खंडहर  हवेली थी। जहां लोग इसे खरीदना घाटे का सौदा समझते वहीं इन चार दोस्तों ने इसे फायदे का सौदा समझा और आज वे इसकों सिर्फ एक रात के लिए एक लाख रुपए में किराए पर उठाते हैं। चलिए जानते हैं कि कहां है ये हवेली और कैसे हुआ इसका कायापलट

सौ साल पुरानी हवेली तीन करोड़ में खरीदी
हलाला कांडा हवेली श्रीलंका के वेलिगामा शहर के पास है। ये लगभग 100 साल पुरानी खंडहर हो चुकी हवेली थी। जिसे चार दोस्तों ने मिलकर खरीदा था। सबसे पहले साल 2010 में इस हवेली पर इंटीरियर डिजाइनर डीन शार्प की नजर पड़ी थी, जिसके बाद उन्होंने इसे खरीदन के फैसला किया। डीन शार्प ने बताया, कि 'पहली बार जब मैंने इस हवेली को देखा तो उसमें कोई अतीत का गौरव नहीं बचा था, लेकिन इसके बावजूद इसे खरीदने का फैसला किया, और साल 2011 में उन्होंने अपने दोस्तों जेनी लुईस, रिचर्ड ब्लेसडेल और बेंटले डी बेयर के साथ हलाला कांडा हवेली को खरीद लिया। उस समय उन्होंने इस जर्जर हवेली और उसके आसपास की करीब दो एकड़ जमीन को 4.3 लाख डॉलर यानी करीब 3 करोड़ रुपये में खरीदा था।

हवेली को रेनोवेट करके बना दिया आलीशान बंगला
डीन शार्प मुताबिक जब उन्होंने इस प्रॉपर्टी को देखा था, तब इसकी हालत बहुत ही जर्जर थी। खंडहर हो चुकी हवेली की छत पर पौधे उग आए थे और छत में चमगादड़ों ने घर बना लिया था। यहां तक की रसोई की टाइल्स टूटकर गिर रहीं थी। इसके अलावा दीमक लगने की वजह से पूरी इमारत का प्लास्टर तक झड़ गया था। हलाला कांडा हवेली को खरीदने के बाद डीन शार्प ने अपने तीनों दोस्तों के साथ मिलकर इसको रेनोवेट किया और अब ये एक आलीशान बंगले में तब्दील हो चुकी है।

हवेली का इतिहास है गौरवशाली
एक रिपोर्ट के अनुसार, हलाला कांडा नाम की इस हवेली का इतिहास  भी काफी दिलचस्प और गौरवशाली रहा है। कहा जाता है कि इसे 1912 में एक धनी बागान मालिक के बेटे ने अपनी दुल्हन को लुभाने के लिए बनवाया था। वहां के स्थानीय लोग इसे जुगनू हिल के रूप में जानते हैं। हलाला कांडा हवेली ने एक समय में इथियोपियाई सम्राट हैली सेलासी और महान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर कीथ मिलर जैसे मेहमानों की मेजबानी भी की थी। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree