Home Omg 5 Most Weird Laws In The World Ban On Jogging Somewhere Ban On Chewing Gum Elsewhere

कहीं जॉगिंग पर रोक, तो च्युइंग गम खाने पर प्रतिबंध, जानिए दुनिया के 5 अजीबोगरीब कानून

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: नवनीत राठौर Updated Sun, 30 May 2021 01:16 PM IST
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार

किसी भी देश को सुचारू ढंग से चलाने के लिए सही कानून व्यवस्था का होना बहुत जरूरी है। अगर कानून व्यवस्था सही नहीं होगा, तो स्वभाविक सी बात है कि परेशानी बढ़ जाएगी। लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि समाज को सही रूप से चलाने वाले कानून ही परेशानी के वजह बन जाएंगे तो क्या होगा? दुनिया के ऐसे कई देश हैं, जिनके अजीबोगरीब कानून के बारे में जानकर आप हैरत में पड़ जाएंगे। आइए जानते हैं इन कानूनों के बारे में...

टहलने पर प्रतिबंध
स्वास्थ्य के लिए जॉगिंग करना भले ही लाभदायक है, लेकिन आप अफ्रीकी देश बुरुंडी में इसे नहीं कर सकते हैं। दरअसल, साल 2014 में यहां के राष्ट्रपति ने जॉगिंग पर रोक लगा दी। इस अजीबोगरीब कानून के पीछे उन्होंने दलील दी कि लोग असमाजिक गतिविधियों के लिए जॉगिंग की मदद लेते हैं।

बच्चों के नाम मर्जी से नहीं
बच्चा भले आपका ही है, लेकिन आप उसका नाम अपनी मर्जी से नहीं रख सकते हैं। यह अजूबा कानून डेनमार्क का है। आपके बच्चे का नाम सरकार तय करेगी। इसके लिए सरकार की तरफ से नामों की एक सूची दी जाएगी, जिनमें से एक नाम आपको चुनना होगा। साथ ही आपको अपने बच्चे का पहला नाम इस तरह रखना होगा, जिससे उसके लिंग का पता चले। अगर आप अपने पसंद से कोई नाम रखना चाहते हैं, जो सूची में नहीं है, तो आपको चर्च और सरकार से मंजूरी लेनी पड़ेगी।

संसद में मौत गैरकानूनी
इंग्लैंड में कानून है कि यहां संसद में किसी की मौत नहीं हो सकती। साल 2007 में इसे यूके का सबसे बेतुका कानून करार दिया गया था। लोगों ने कहा था कि इस कानून का कोई आधार नहीं है। हालांकि, ये भी कहा गया था कि इस कानून के बारे में कहीं लिखित व्याख्या नहीं है।

नीले जींस पर प्रतिबंध
उत्तरी कोरिया के तानाशाह किम जोंग की तानाशाही से, तो आप अच्छे से वाकिफ होंगे। किम जोंग अपने देश में अजीबोगरीब कानून बनाने के लिए भी मशहूर हैं। बता दें कि उत्तर कोरिया में नीले रंग की जींस पर रोक है। पश्चिमी संस्कृति के प्रभाव से बचाने के लिए उत्तरी कोरिया में इसे प्रतिबंधित किया गया है।

च्युइंग गम खाने पर प्रतिबंध
शराब, सिगरेट, तंबाकू, पान मसाला आदि चीजों पर प्रतिबंध के बारे में आपने अक्सर सुना होगा। लेकिन क्या आपने च्युइंग गम पर रोक के बारे में कभी सुना है? बता दें कि सिंगापुर में साल 2004 से ही च्युइंग गम पर रोक है। इस कानून के पीछे सरकार की दलील है कि साफ-सफाई रखने में दिक्कत आती है। इतना ही नहीं, इस देश में आप बाहर से भी च्युइंग गम नहीं ला सकते हैं। अगर आपके पास च्युइंग गम होगा, तो इसे हवाई अड्डे पर ही आपसे ले लिया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree