Home Omg 5 Most Weird Village Of The World

जानिए 5 ऐसे अनोखे गांवों के बारे में, जो अपने खास वजहों से हैं दुनियाभर में मशहूर

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: नवनीत राठौर Updated Sun, 08 Aug 2021 02:46 PM IST
विज्ञापन
kung fu village china
kung fu village china - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार

दुनियाभर में ऐसे कई गांव हैं, जो किसी खास वजहों से काफी मशहूर हैं। कोई गांव साफ-सफाई के वजह से मशहूर है, तो कोई अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। लेकिन आज हम कुछ ऐसे गांवों के बारे में बताएंगे, जो खूबसूरती के साथ-साथ अजीबोगरीब वजहों से भी दुनियाभर में मशहूर हैं। इन गांवों के बारे में जानने के बाद हैरत में पड़ जाएंगे।

कुंग-फू विलेज
चीन के तिआंझु में एक गांव है, जिसे 'कुंग-फू विलेज' के नाम से जाना जाता है। यहां के लोग अपने हुनर की वजह से दुनियाभर में मशहूर हैं। इस गांव में शायद ही ऐसा कोई होगा, जिसे कुंग-फू न आता हो। आपको बता दें कि दुनियाभर से लोग इस गांव में आते हैं और यहां के लोगों से मिलते हैं और जिन्हें कुंग-फू सीखना होता है, वो सीखते भी हैं। कुंग-फू एक तरह का मार्शल आर्ट है, जो चीन में काफी लोकप्रिय है।

एक किडनी वाला गांव
नेपाल का होकसे गांव 'एक किडनी वाले गांव' के नाम से मशहूर है। यहां का लगभग हर व्यक्ति एक किडनी के सहारे ही जिंदा है। लोगों ने अपनी एक किडनी निकलवा कर बेच दी है। कहते हैं कि उन्हें मानव अंगों की तस्करी करने वालों ने पैसों का लालच दिया था और कहा था कि किडनी फिर से उग आएगी। यही वजह है कि इस गांव का नाम ही किडनी वैली' पड़ गया है।

नीला गांव
स्पेन में जुजकार नाम का एक गांव है, जो पूरा का पूरा नीला है, यानी यहां हर किसी का घर नीले रंग का है। कहते हैं कि साल 2011 में यहां एक थ्री-डी फिल्म के लिए कुछ लोगों ने अपने घरों को नीले रंग से रंगवा दिया। इसके बाद तो धीरे-धीरे गांव के सभी लोगों ने अपने घरों को नीला बना दिया।

इटली का अनोखा गांव
इटली अपनी खूबसूरती के लिए दुनियाभर में जाना जाता है। यही का एक गांव है विगानेला, जो मिलान शहर की एक गहरी घाटी के नीचे स्थित है। यह गांव पूरी तरह से घाटियों से घिरा हुआ है और इतनी गहराई में बसा हुआ है कि यहां सर्दियों में लगभग तीन महीने तक सूरज की रोशनी बिल्कुल भी नहीं पहुंचती। इसलिए गांव के ही कुछ इंजीनियरों और वास्तुकारों ने मिलकर एक बड़ा सा आईना बनाया है, जिससे रिफ्लेक्ट (प्रतिबिंबित) होकर धूप की किरणें गांव में पहुंच जाती हैं और पूरे गांव को सूरज की रोशनी मिल जाती है। इस वजह से लोग कहते हैं कि इस गांव का अपना अलग ही सूरज है।

विलेज ऑफ कुक्स
साधारण तौर पर किसी भी घर में रसोई संभालने की जिम्मेदारी महिलाओं की होती है। लेकिन भारत में एक ऐसा भी गांव है, जहां सैकड़ों सालों से पुरुष ही रसोई संभालते हैं। कलायुर नामक यह गांव पुड्डुचेरी से करीब 30 किलोमीटर दूर मौजूद है, जिसे लोग 'विलेज ऑफ कुक्स' के नाम से भी जानते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree