Home Omg 5 Strange Places On Earth Where Gravity Does Not Work

जानिए दुनिया की 5 ऐसी जगहों के बारे में, जहां काम नहीं करता है गुरुत्वाकर्षण बल

फीचर डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नवनीत राठौर Updated Sun, 04 Jul 2021 07:09 PM IST
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार

दुनियाभर में ऐसी तमाम जगह हैं, जो अजब-गजब रहस्यों से भरी हुई हैं। वैसे आपको ये बात, तो जरूर पता होगी कि गुरुत्वाकर्षण के बिना धरती पर जीवन असंभव है। लेकिन इन सब के बावजूद भी धरती पर कुछ ऐसी जगहें हैं, जहां गुरुत्वाकर्षण बल काम ही नहीं करता है। इन जगहों को लेकर आज भी ये रहस्य बना हुआ है कि आखिर कैसे कोई जगह बिना गुरुत्वाकर्षण के हो सकती है, जबकि उसके आसपास की सभी जगहों पर स्थिति सामान्य है। तो आइए जानते हैं इन अनोखे जगहों के बारे में...
 
मैग्नेटिक हिल, लेह
भारत में मौजूद इस जगह को 'मैग्नेटिक हिल' के नाम से जाना जाता है। यह जगह भी फ्लोरिडा के स्पुक हिल की तरह ही है। यहां भी गाड़ियां बिना किसी सहारे के ऊपर की तरफ अपने आप 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती जाती हैं। इस रहस्यमय जगह को लद्दाख का 'मैग्नेटिक हिल' भी कहते हैं।
मिस्ट्री स्पॉट, सांता क्रूज कैलिफोर्निया
इस जगह को 'मिस्ट्री स्पॉट' के जाना जाता है, जो अमेरिका के कैलिफोर्निया के सांता क्रूज में है। इस जगह की खोज साल 1939 में हुई थी। तब खोजकर्ताओं को ऐसा लगा था, जैसे इस जगह पर कोई रहस्यमय ताकत छुपी हुई है, लेकिन जब गहराई से इसकी छानबीन की गई तो पता चला कि 150 वर्ग फीट के एक गोलाकार इलाके में गुरुत्वाकर्षण बल काम ही नहीं करता है। यहां पानी नीचे से ऊपर की तरफ बहता है। साथ ही अगर इंसान चाहे तो यहां बिना गिरे किसी एक कोण पर खड़ा हो सकता है। यह जगह वाकई अद्भुत है।

कॉस्मॉस मिस्ट्री एरिया, रैपिडी सिटी
अमेरिका के दक्षिणी डकोटा में मौजूद इस रहस्यमय जगह को कॉस्मॉस मिस्ट्री स्पॉट के नाम से जाना जाता है। इस जगह पर दुनिया बिल्कुल अलग है। यहां विचित्र प्रकार के पेड़ देखने को मिलते हैं, जो अजीब तरीके से एक ही ओर झुके हुए हैं। यहां अगर आप चाहें तो सिर्फ एक पैर पर बिना गिरे खड़े हो सकते हैं। इस जगह पर आकर आपको ऐसा लगेगा, जैसे आपका वजन बिल्कुल कम हो गया है।

सेंट इग्नास मिस्ट्री स्पॉट, मिशिगन
अमेरिका के मिशिगन में भी ऐसी ही एक जगह है, जिसे 'सेंट इग्नास मिस्ट्री स्पॉट' कहते हैं। इस जगह की खोज 1950 में हुई थी। जब कुछ लोगों की एक टीम इस जगह की जांच के लिए पहुंची, तो उनके सारे उपकरण ही यहां आकर बंद पड़ गए। कई दिनों के बाद पता चला कि यहां 300 वर्गफीट के इलाके में गुरुत्वाकर्षण बल काम नहीं करता है। इस जगह पर खड़े होकर आपको ऐसा लगेगा, जैसे आप किसी अंतरिक्ष यान में हैं।

स्पुक हिलफ्लोरिडा
अमेरिका के फ्लोरिडा में भी एक ऐसी ही जगह है, जिसे 'स्पुक हिल' के नाम से जाना जाता है। आमतौर पर गाड़ियां ढलान की दिशा में बिना किसी सहारे के चलती जाती हैं। वहीं इस जगह पर ठीक इसके उलट है। यहां अगर आप अपनी कार को बंद करके खड़ी कर देंगे, तो वह अपने आप ढलान की विपरीत दिशा में खिंची चली जाती है। ऐसा यहां गुरुत्वाकर्षण बल के काम नहीं करने के कारण होता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree