डांस करना तो सबको अच्छा लगता है। बच्चो से लेकर बूढ़े तक डांस करते हैं। आजकल डांस के वीडियो भी तेजी से वायरल हो जाते हैं। हर इंसान जब डांस करता है तो कोई न कोई ऐसा डांस स्टेप करता है जो लोगों को काफी पसंद आता है। युवाओं में डांस के लिए जोश तो देखने को मिलता ही है, लेकिन बुर्जुर्गो में भी जोश की कोई कमी नहीं होती है। कभी कभी बुजुर्ग भी डांस के मामले में जवान लोगों को पीछे छोड़ देते हैं।
ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक बुजुर्ग दादी डांस कर रही हैं। यह 63 साल की दादी हैं जिनका डांस इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दादी ने सारा अली खान के एक नए गाने पर डांस किया है। दादी के डांस का वायरल वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद आप तारीफ करेंगे।
दादी के डांस को जो भी देख रहा है काफी पसंद कर रहा है। इस वीडियो में डांस करने वाली दादी का नाम रवि बाला शर्मा है। जो इंटरनेट पर अपने डांस की वजह से काफी वायरल हो चुकी हैं। दादी एक बार फिर एक नए गाने पर डांस करके वायरल हो रही हैं।
इस बार उन्होंने सारा अली खान के नए गाने "चका चक" पर डांस किया है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अब तक तीन लाख लोग देख चुके हैं।
यहां देखें वीडियो...
63 साल की दादी को वीडियो में हरे रंग की खूबसूरत साड़ी पहने देखा जा सकता है। जो असली गाने में सारा अली खान ने पहनी है वैसे ही दादी ने भी पहनी है। दादी गाने के धुन पर हूबहू डांस करने की कोशिश कर रही हैं।
दादी का हाव-भाव भी बिल्कुल असली अभिनेत्री की तरह ही लग रहा है। वीडियो में दादी का डांस इतना शानदार है कि आप भी डांस करने को मजबूर हो जाएंगे।
आगे पढ़ें
इस वीडियो में एक दादी का डांस बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। जो बॉलीवुड के एक नए गाने पर डांस कर रही है। दादी के इस डांस को लोग बहुत पंसद कर रहे हैं। डांस करना बच्चों से लेकर बड़ों तक सबको अच्छा लगता है।