Home Omg 8 Year Old Boy Drives Four Year Old Sister To Mcdonald S After Watching Youtube Driving Videos

यूट्यूब से 8 साल के बच्चे ने सीख ली ड्राइविंग, 4 साल की बहन को कार में लेकर पहुंच गया बर्गर खाने

Updated Thu, 13 Apr 2017 08:57 PM IST
विज्ञापन
सांकेतिक चित्र
सांकेतिक चित्र - फोटो : Getty Images
विज्ञापन

विस्तार

आजकल के बच्चे वाकई बहुत तेज हैं, लेकिन कई बार उनकी तेजी बड़ों के लिए परेशानी का सबब बन जाती है। अब इसी बच्चे को लीजिए। यूट्यूब से इस बच्चे ने कार ड्राइविंग सीखी और अपने से आधी उम्र की नन्हीं बहन को कार में लेकर बर्गर खाने के लिए निकल गया। मामला चौंकाने वाला है, लेकिन सच है।  

आधी रात को चीज बर्गर खाने की इच्छा हुई तो 8 साल का बच्चा अपने पिता की वैन चला कर मैकडोनाल्ड्स पहुंच गया। बच्चे के साथ वैन की पिछली सीट पर उसकी 4 साल की बहन भी मौजूद थी। रविवार को हुई यह घटना अमेरिका के ओहियो प्रांत के पूर्वी फलस्तीन की है।

पुलिस ने बताया कि रविवार की रात माता-पिता के जल्दी सो जाने के बाद बच्चे ने पिता की वैन में बहन को लेकर 1.5 किमी दूर स्थित मोकडोनाल्ड्स पहुंच गया। 

चश्मदीदों ने बताया कि रास्ते में रेलवे ट्रैक रोड के साथ ही कई मोड़ भी थे जहां पर बच्चे ने कुशलता से गाड़ी चलाई।

मैकडोनाल्ड्स में मौजूद एक पारिवारिक मित्र ने बच्चों को पहचान लिया। हालांकि पुलिस के आने से पहले बच्चों ने बर्गर खा लिया था। पूछताछ में बच्चे ने पुलिस को बताया कि उसने यू ट्यूब पर वीडियो देखकर गाड़ी चलाना सीखा है। उसने कहा कि उसने ऐसा सिर्फ बर्गर खाने के लिए किया था। पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree