Home Omg A 40 Years Old Man Arrested For Spreading Corona Virus In 22 People In Spain

शख्स ने जानबूझकर 22 लोगों को किया कोरोना संक्रमित, फिर हुआ कुछ ऐसा

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: संकल्प सिंह Updated Mon, 26 Apr 2021 02:09 PM IST
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : @pixabay
विज्ञापन

विस्तार

कोरोना महामारी का कहर इस समय पूरा विश्व भुगत रहा है। महामारी के चलते अब तक विश्व भर में 31 लाख से भी ज्यादा लोगों की मृत्यु हो चुकी है। वहीं 14 करोड़ से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हुए हैं। इस कठिन हालात से लोगों को बचाने के लिए एक तरफ कई सारे लोग कोरोना से फ्रंटलाइन पर लड़ रहें हैं। वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो अपनी गंदी मानसिकता से बाज नहीं आ रहें हैं। ये खुले में घूमकर संक्रमण को और भी ज्यादा बढ़ा रहें हैं। इस क्रम में एक घटना स्पेन से आई है। 
 
यहां पर एक 40 वर्षीय शख्स पर यह आरोप लगा है कि इसने जानबूझकर 22 लोगों को कोरोना संक्रमित किया। इस शख्स को कोरोना फैलाने के जुर्म में स्पेन की पुलिस ने मलोर्का शहर से गिरफ्तार किया। घटना शनिवार की बताई जा रही है। 
 
स्पेन पुलिस ने बताया कि इस शख्स ने जानबूझकर 22 लोगों को कोरोना संक्रमित किया है। रिपोर्ट की मानें तो बीमार होने के बाद जब इस शख्स ने कोरोना का आरटी-पीसीआर करवाया तो इसके अंदर कोरोना के लक्षण मिले और इसकी जांच पॉजिटिव आई। इसके बाद भी यह शख्स क्वारंटाइन नहीं हुआ और अपनी सामान्य जिंदगी जीता रहा। 
 
इस दौरान उसे तेज बुखार होता था। वह 40 डिग्री सेल्सियस बुखार में भी अपने ऑफिस में काम करने जाता था। पुलिस ने यह भी बताया कि ऑफिस में  जाने के बाद यह शख्स चेहरे से मास्क को हटाकर जोर-जोर से खांसता और सहकर्मियों से बोलता सबको कोरोना संक्रमण फैलाउंगा। शख्स ने कुल 22 लोगों को कोरोना संक्रमित किया है।   
 
पुलिस ने यह भी बताया है कि यह शख्स जिस जगह पर जिम करने जाता था वहां के लोगों को भी संक्रमित किया है। गौरतलब बात यह है कि जिन 22 लोगों को इसने संक्रमित किया है उसमें 3 बच्चे हैं। इन बच्चों की उम्र 1 साल के करीब है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree