Home Omg A Giant Sink Hole Swallows Entire 5 Lane Street In Japan

बीच सड़क पर देखते ही देखते बन गया भयंकर बड़ा गड्ढा, गहराई दो मंजिली इमारत जितनी!

Shivendu Shekhar/firkee.in Updated Tue, 08 Nov 2016 12:55 PM IST
विज्ञापन
सिंक होल
सिंक होल - फोटो : The Straits Times
विज्ञापन

विस्तार

सिंक होल। सिंक होल बोलते हैं उसको जब कहीं भी जमीन पर अपने आप ही बड़ा सा गड्ढा बन जाता है। और ये गड्ढा कभी-कभी कई-कई किलोमीटर तक भी बड़ा हो सकता है। बारिश के मौसम में दिल्ली में भी कहीं-कहीं अपने-आप ही गड्ढे बन जा रहे थे। तो उसको भी लोग सिंक होल ही कह रहे थे। जबकि वो सिंक होल सिर्फ कहने भर को ही थे। इंडिया में इस तरह के सिंक होल कम ही होते हैं। या नहीं ही होते हैं। लेकिन विदेशों में कुछ जगह पर ये बहुत ही आम है। कभी-कभी इसमें घर के घर समा जाते हैं। 

जापान में कुछ ऐसा ही हुआ है। जापान का एक बहुत बड़ा शहर है। फुकोका। वहां के मेन रेलवे स्टेशन के ठीक बाहर इस तरह का एक सिंक होल बन गया। जिसमें एक 5 लेन रोड पूरा का पूरा गायब ही हो गया। करीब 66 फीट लंबी और करीब 15 फीट चौड़ी एक सड़क अपने आप ही गड्ढे में बदल गई। जो कि करीब 2 मंजिली इमारत जितनी गहरी भी थी। 
 गड्ढा बनने की वजह से अंडर ग्राउंड वाटर और सीवेज पाइप टूटने की वजह से पूरे गड्ढे में पानी भर गया। 

वहां के पब्लिक ब्रॉडकास्टिंग चैनल NHK पर दिखाए जा रहे एक वीडियो में पूरी की पूरी सड़क और और ऊपर के पोल, साईन बोर्ड गड्ढे में समता हुआ दिख रहा है। जो कि देखने से ही भयानक लग रहा है। 

इसी टीवी चैनल से बात करते हुए एक आदमी बताता है कि मैं सुबह करीब 5 बजे के बाद जब इधर से गुजर रहा था तब यहां अचानक ही मुझे लगा कि सड़क गायब हो गई है। आस-पास के बिल्डिंग में रहने वाले लोगों को खाली करवा लिया गया है। और खुदा का शुक्र है कोई बहुत बड़ा नुकसान भी नहीं हुआ है। 

फुकोका के एक अधिकारी बता रहे थे कि हो सकता है अंडरग्राउंड एक्सपेंशन बहुत ज्यादा बढ़ने से इस तरह की प्रॉब्लम हुई है।


खैर वहां तो जो हुआ सो हुआ। और भी बहुत जगह इस तरह की प्रॉब्लम होती रही है। सिंक होल की कई नेचुरल वजहें भी होती हैं लेकिन जापान में ये बहुत ज्यादा अंडरग्राउंड कंस्ट्रक्शन की वजह से ही हुआ हो इस बात पर शक नहीं किया जाना चाहिए। तो जब विकास का नारा नेचर को ताक पर रख कर ऐसे ही आग की तरह फैलता है तो इसके इस तरह के 'फायदे' भी होते हैं। मुबारक हो! इंडिया में भी विकास दर और कंस्ट्रक्शन बहुत जबरदस्त तरीके से बढ़े जा रहा है। और स्मार्ट सिटी की तैयारियां भी खूब जोर से धुंआंधार चल रही हैं। 

 

अगर आपको वीडियो देखने का शौक हो तो यहां क्लिक कर सकते हैं। अगल-बगल जापानी में लिखा है कुछ उन सब को पढ़ने की जरूरत नहीं है। जैसे आप पढ़ ही लीजिएगा। बस वीडियो जो दिखे उस पर क्लिक करके देख लेना है और लौट आना है। 

Firkee.in 


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree