Home Omg A Girl Born With Batman Mask Doctor Reveal Shocking Truth

'बैटमैन मास्क' के साथ पैदा हुई ये बच्ची, डॉक्टरों ने बताई चौंका देने वाली सच्चाई

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Mon, 09 Dec 2019 12:39 PM IST
विज्ञापन
girl born with batman birth mark
girl born with batman birth mark - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार

आपने कई तरह के बर्थमार्क देखे होंगे। कुछ अलग तो कुछ बिलकुल अलग लेकिन अगर यही बर्थमार्क आपको किसी सुपरहीरो की उपाधि दे दे तो...?  फ्लोरिडा में एक बच्ची का असामान्य दाग-धब्बों के साथ जन्म हुआ जिसे देख उसके मां-बाप तो हैरान हो गए लेकिन लोगों ने उसे सुपरहीरो बना दिया। 
इन दिनों एक ऐसी ही खबर ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है। हाल ही में लूना नाम की एक बच्ची पैदा हुई जिसे दुनिया सुपरहीरो कह रही है क्योंकि उसके शरीर पर नहीं, बल्कि चेहरे पर बर्थ मार्क देखा गया है। उसका बर्थ मार्क बैटमैन के मास्क जैसा है।
हालांकि ऐसा देखा जाता है कि कुछ माता इन मार्क को ज्यादा गंभीर रूप से नहीं लेते हैं, लेकिन लूना की ने अपनी बेटी के इस निशान को गंभीर रूप से लिया और बेस्ट सर्जन की खोज में फ्लोरिडा से रूस तक चली गई। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लूना का एक इंस्टाग्राम अकाउंट भी है, जिसका नाम Luna.love.hope. है।





 
इस बच्ची के चेहरे पर जो मार्क है वो जन्मजात Melanocytes नेवस होता है और इससे स्किन में असामान्य दाग और धब्बे दिखने लगते हैं, जो Melanocytes नामक पिगमेंट-निर्माण कोशिकाओं से बनते हैं। मीडिया में आई खबरों के माने तो लूना के पेरेंट्स रूस के एक सर्जन से लूना का इलाज करवा रहे हैं।
वहीं सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार सर्जन, लूना के विशाल Melanocytes नेवस के इलाज के लिए एक 'Photodynamic Therapy' का इस्तेमाल करेंगे और अगले 18 महीनों में 6 से 8 सर्जरी की जाएंगी।'' लूना की मां कैरोल ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि ''लूना के जन्म से पहले वाला मेरा आखिरी अल्ट्रासाउंड सामान्य था। लूना जब मेरी गोद में दी गई थी वो पूरी तरह से स्वस्थ थी, लेकिन उसके चेहरे पर ये दाग थे।
जिसने उसका एक तिहाई चेहरा कवर किया हुआ था इसलिए मैं 7 महीने की अपनी बेटी के चेहरे पर ये दाग देखकर घबरा गई थी। इसे समझने में डॉक्टरों को भी काफी समय लगा। मगर लोगों ने उसके दाग को बैटमैन के मुखौटे जैसा बताकर उसे सुपरहीरो कह दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree