Home Omg A Large Python Spotted Sitting On Chair Pic Goes Viral On Social Media

कुर्सी पर बैठा दिखा यह विशाल अजगर, आईएफएस ऑफिसर बोले देखो कौन मीटिंग की अध्यक्षता कर रहा है

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: संकल्प सिंह Updated Sat, 24 Apr 2021 11:44 AM IST
विज्ञापन
कुर्सी पर बैठा अजगर
कुर्सी पर बैठा अजगर - फोटो : twitter/@susantananda3
विज्ञापन

विस्तार

अजगर विशाल सांपों को कहा जाता है। यह विषहीन होते हैं। वहीं शक्ति के मामले में इनकी कोई टक्कर नहीं ले सकता। ये शिकार करते वक्त दूसरे पशुओं को अपनी कुंडली में फंसा लेते हैं। उसके बाद ये पशु का दम घोटते हैं। दम घुटने के चलते जब पशु की मौत हो जाती है, तब अजगर उसे साबूत ही निगल लेता है। अजगर की ज्यादातर प्रजातियां एशिया, अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के वनों में पाई जाती हैं। इस क्रम में इन दिनों अजगर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीर देखने के बाद आप भी हैरान हो जाएंगे। 
 
तस्वीर में आप देख सकते हैं कि एक लाल रंग की कुर्सी है। कुर्सी पर एक खतरनाक अजगर बैठा हुआ है। अजगर को इस तरह कुर्सी पर बैठे हुए देखना एक भयावह अनुभव है। यह विशालकाय अजगर कुर्सी पर इस तरह बैठा है मानो वह किसी बड़ी मीटिंग की अध्यक्षता कर रहा हो।
 
इस तस्वीर को भारत के वन सेवा अधिकारी सुशांता नंदा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लोगों के साथ साझा किया है। तस्वीर को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा - "Look who is chairing the meeting😟 Can you identify the chairperson?" देखिए कौन मीटिंग की अध्यक्षता कर रहा है, क्या आप इस अध्यक्ष को पहचान सकते हैं?

देखिए तस्वीर
 
अजगर की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर को 800 से भी ज्यादा लोगों ने पसंद किया है। तस्वीर को देखने के बाद कई सारे लोग मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दे रहें हैं। एक यूजर ने मजेदार प्रतिक्रिया करते हुए लिखा - "चेयरमैन श्री पाइथन सिंह जी।" वहीं दूसरे यूजर ने लिखा - 'चीफ डिस्ट्रिक पाइथन ऑफिसर।"
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree