शादी का सीजन शुरू होते ही सोशल मीडिया पर शादियों में डांस का वीडियो भी वायरल होने लगा है। हमारे देश में लोग शादियों में डांस करने के लिए बहुत उतावले रहते हैं। लोग शादी में डांस करने का मौका बिल्कुल भी नहीं छोड़ना चाहते। इन दिनों सोशल मीडिया पर शादियों में डांस का एक ऐसा ही अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे।
सोशल मीडिया पर अक्सर डांस का वीडियो सुर्खियां बटोर लेता है। इनमें से कुछ वीडियो तो इतने पॉपुलर हो जाते हैं कि हर जगह जमकर वायरल होने लगते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर शादी में डांस करते हुए एक आदमी को वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में एक शख्स डांस करता दिख रहा है, जिसके पूरे शरीर पर पट्टियां बंधी हुई हैं।वीडियो देख कर ऐसा लग रहा है जैसे शख्स का एक्सीडेंट हुआ है। इस शख्स के हाथ भी टूटे हुए हैं और सिर भी फूटा हुआ है। सिर्फ यही नहीं शख्स की गर्दन में दवाई की बोतल भी लटकी हुई दिख रही है, लेकिन शख्स को डांस का ऐसा जुनून सवार हुआ है कि वह डंडे का सहारा लेकर नाच रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि यह घायल शख्स किसी शादी में मजे से डांस कर रहा है। शख्स को देखकर ऐसा लग रहा है कि इसकी हालत बेड पर पड़े किसी गंभीर मरीज से कम नहीं है, लेकिन उसके ऊपर डांस का जुनून ऐसा सवार है कि उसके हाव-भाव से बिल्कुल भी पता नहीं चल रहा कि उसे इतनी गंभीर चोट लगी है।
यहां देखें वीडियो-
सिर्फ शख्स ही नहीं उसके आसपास खड़े लोग भी खूब डांस कर रहे हैं। वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि शख्स के पैर भी ठीक नहीं हैं, लेकिन इसके बावजूद भी वह डंडे का सहारा लेकर मजे से डांस कर रहा है। इस वीडियो को @Dr_Kopite नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है। ट्विटर पर लोग इस वीडियो को देखकर खूब मजे ले रहे हैं।
आगे पढ़ें
सिर्फ शख्स ही नहीं उसके आसपास खड़े लोग भी खूब डांस कर रहे हैं। वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि शख्स के पैर भी ठीक नहीं हैं, लेकिन इसके बावजूद भी वह डंडे का सहारा लेकर मजे से डांस कर रहा है।