Home Omg A Rare Double Eagle Gold Coin Sold In 18 9 Million Dollar At An Auction In New York

138 करोड़ रुपए में बिका मामूली सा दिखने वाला ये छोटा सिक्का, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: संकल्प सिंह Updated Fri, 11 Jun 2021 11:28 AM IST
विज्ञापन
डबल ईगल गोल्ड कॉइन
डबल ईगल गोल्ड कॉइन - फोटो : Social media
विज्ञापन

विस्तार

दुर्लभ चीजों की काफी मांग होती है। कई लोग उसको पाने के लिए लाखों-करोड़ों रुपए तक चुकाने के लिए तैयार रहते हैं। ये देखा गया है कि दुनिया में कई ऐसे लोग हैं, जिन्हें महंगी और दुर्लभ चीजों का कलेक्शन रखने का शौक होता है। ये लोग देश-दुनिया में हो रही दुर्लभ और बेशकीमती चीजों की नीलामी में जाते हैं और वहां पर ऊंची-ऊंची बोली लगाकर उसे खरीद लेते हैं। इसी कड़ी में इन दिनों एक सिक्के की चर्चा खूब हो रही है। नीलामी के दौरान इस दुर्लभ सिक्के को एक शख्स ने 18.9 मिलियन डॉलर यानी 138 करोड़ रुपए में खरीदा है। ये सिक्का अपनी वैल्यू से कई गुना ज्यादा दाम पर बिका है। शख्स ने इस सिक्के के साथ-साथ एक स्टाम्प टिकट को भी काफी ऊंचे दाम पर खरीदा है। इस कॉइन के अंदर कई खास बाते हैं। इसी वजह से इसको खरीदने के लिए 138 करोड़ रुपए अदा किए गए। दुनिया के कई देशों में ये सिक्का खूब सुर्खियां बटोर रहा है। 
इस सिक्के की नीलामी अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में हुई। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये सिक्का साल 1933 का है। उस दौरान इसकी कीमत 1400 रुपए थी। आश्चर्य की बात है कि 1400 रुपए के इस सिक्के को 138 करोड़ रुपए में खरीदा गया है। वहीं इसके साथ 60 करोड़ रुपए में एक स्टाम्प टिकट की नीलामी भी की गई है।
एक रिपोर्ट की मानें तो इस सिक्के को डबल ईगल कॉइन कहा जाता है। इसका निर्माण साल 1933 में हुआ था। इसका वास्तविक मूल्य 20 डॉलर है। सोने के इस सिक्के के एक तरफ उड़ता हुआ ईगल है तो दूसरी तरफ आगे बढ़ते हुआ लिबर्टी है। 
कई लोगों का कहना है कि डबल ईगल कॉइन अमेरिका में प्रचलन में रहे आखिरी सोने के सिक्के थे। इसी के चलते ये काफी दुर्लभ है। यही एक बड़ी वजह रही, जिसके चलते इसे 138 करोड़ रुपयों में खरीदा गया। इससे पहले ये सिक्का शू डिजाइनर और कलेक्टर स्टुअर्ट वीट्जमैन के पास था।
वीट्जमैन ने इसे साल 2002 में 55 करोड़ रुपए में खरीदा था। नीलामी के दौरान ये माना जा रहा था कि ये सिक्का करीबन 73 से 100 करोड़ रुपए के बीच बिकेगा। वहीं जब इसकी कीमत 138 करोड़ लगी तो सभी लोग हैरान थे। इसके अलावा वीट्जमैन के पास एक स्टाम्प टिकट भी था,  जिसे 60 करोड़ रुपयों में बेचा गया। ये इकलौता ऐसा स्टाम्प था, जिसे दक्षिण अमेरिकी राष्ट्र द्वारा मुद्रित किया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree