अफगानिस्तान में हालात बद से बदतर हो गए हैं लोग अपनी जान बचाने के लिए एयरपोर्ट की तरफ दौड़ रहे हैं ताकि वे जल्द से जल्द वहां से निकल सकें। अफगानिस्तान की सरकार और फौज ने हथियार डाल दिए हैं और वहां पर पूरी तरह से तालिबान का कब्जा हो चुका है। इस समय #Afgan women, #तालिबान, #Tlibantakeover, #afganistan ट्रेंड हो रहा है। ऐसे में एक के बाद एक भयावह वीडियो सामने आ रही हैं। इसी के साथ सोशल मीडिया पर अफागिस्तान की महिलाओं की एक पुरानी वीडियो वायरल हो रही है जिसमें वे किसी बस में गाना गाते हुए नजर आ रही हैं। वे बेहद ही खुश दिखाई दे रही है लेकिन शायद ही आगे कोई ऐसा सुखद वीडियो देखने के मिले, क्योंकि अब तालिबान के कट्टर कानूनों के चलते महिलाओं पर अत्याचार बढ़ने के काले बादल मंडारने लगे हैं।
इस वीडियो को ने @AlinejadMasih अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है, इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,'ये दिल तोड़ने वाला है। साल 2019 में अफगान की यह खूबसूरत महिलाएं, यहां महिलांए वहां की एकमात्र महिला ऑर्केस्ट्रा हैं जो उम्मीद का गीत गाती नजर आ रही हैं। अब जब तालिबान ने वहां कब्जा जमा लिया है तो महिलाएं इस तरह से नहीं गा पाएंगी। वो सिर्फ घर में सीमाबद्ध होकर रह जाएंगी''। यूजर्स भी इस वीडियो को देखने के बाद आने वाले समय के लिए अफगानिस्तान महिलाओं को लेकर काफी दुखी हैं और अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। आप यहां पर क्लिक करके देखें ये वीडियो।
एक यूजर ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, मुझे महिलाओं के लिए बहुत बुरा लग रहा है, उनके लिए अब जीवन अंधकारमय होगा, तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, ये वो हिस्सा है जो बार-बार मेरा दिल तोड़ देता है, मेरी उदासी इसे लेकर गहरी होती जाती है, महिलाएं जो पुरुष को मोक्ष की तरफ ले जाती है वहीं पुरुष उनसे उनकी गरिमा, आत्म-अभिव्यक्ति का अधिकार को छीनना चाहते हैं, और जबकि अपनी मां, बहन बेटियों के साथ फलते फूलते हैं। इसी तरह एक अन्य यूजर ने लिखा, ''हम उनके दुख की कल्पना भी नहीं कर सकते।"
आगे पढ़ें
सोशल मीडिया पर अफागिस्तान की महिलाओं की एक पुरानी वीडियो वायरल हो रही है जिसमें वे किसी बस में गाना गाते हुए नजर आ रही हैं। वे बेहद ही खुश दिखाई दे रही है लेकिन शायद ही आगे कोई ऐसा सुखद वीडियो देखने के मिले,