कोरोना वायरस ने दुनिया की शटर को गिराया है, लेकिन अपनी कई दुकानें खोल ली हैं। उन दुकानों पर सबसे बड़ा हेर-फेर हुआ वैक्सीन का। वैक्सीन जरूरी है, क्योंकि जान बचाना है और जान बचाना इसलिए जरूरी है क्योंकि जीना जरूरी है। लिहाजा कोरोना के वैक्सीन का चलन जोरों पर है। कोई फाईजर की वैक्सीन लगवा रहा है, तो कोई एस्ट्राजेनिका की तो कोई कोवैक्सीन। होड़ ज्यादा है और वैक्सीन कम। वैक्सीन लगवाएं या न ये भी आपके दिमाग में एक अलग तरह का टेंशन देने के लिए पर्याप्त है।
अगर आप वैक्सीन लगवा रहे हैं तो आपको अपने ऑफिस में कुछ ऐसे सवालों से जूझना पड़ सकता है, जो अक्सर न्यू ईयर पर देखे जाते हैं। आपने पार्टी कहां मनाई? आपने दिवाली कहां मनाई? या फिर आपकी शादी में आपका हनीमून डेस्टीनेशन क्या था? जाहिर है कि किसी इवेंट या घटना के बाद बहुत सारे कौतुक और बहुत सारे प्रश्न हर व्यक्ति के मन में उठना स्वाभाविक है। कोरोना वायरस की वैक्सीन जब लगेगी तो ऐसे ही कई तरह के सवाल आपके मन में और आपके दोस्तों के मन में तो आएंगे ही।
जाहिर सी बात है कि कोई चलते चलते पूछ सकता है कि आपने कौन सी वैक्सीन लगाई? वैक्सीन लगवाने के बाद कहीं किसी को खुजली हुई, तो कहीं किसी का सर दर्द करने लगा। सर दर्द तो दो साल से कर रहा है कि दवाई लें या न लें। बहरहाल अब आ गई है वैक्सीन तो वैक्सीन लगाने के बाद यदि सोचना होगा कि इसके लक्षण क्या होंगे? तो ऐसे कई सवाल हैं, जिनका लेखा जोखा आप अपने लिए पहले से ही तैयार रख सकते हैं। आइए डालते हैं इन सवालों पर नजर, जिनके लिए आपको अपने आस-पास के लोगों से जूझना पड़ सकता है। अच्छा है कि आप पहले से तैयारी रखें...
वैक्सीन लगवाने के बाद आप और आपके दोस्तों के बीच ये कंपीटिशन देखने को मिल सकता है कि किसने कौन सी वैक्सीन लगावाई है? तो तैयार हो जाइए अपनी वैक्शीन के बारे में जोर शोर से बताने के लिए कोई कहेगा मेरी एस्ट्राजेनिका बढ़ियां है तो कोई कोवैक्सीन को बढ़ियां बताएगा।
ये भी सच है लेकिन जो लोग वैक्सीन लगवा लेंगे वे अपने आपको वैक्सीन न लगवाने वालों के मुकाबले ज्यादा बढ़ा चढ़ा कर दिखाएंगे। ऐसे में हम आपको पहले ही आगाह कर दे रहे हैं। अब आपके ऊपर है आप कैसे इन लोगों को डील करते हैं?
वैक्सीन लगाने के बाद आपसे कई लोग पूछ सकते हैं कि कोरोना वैक्सीन लगवाते समय अंदर क्या क्या हुआ? किन किन प्रक्रियाओं से आपको गुजरना पड़ा? इंजेक्शन का दर्द ज्यादा तेज तो नहीं था?
अगर आपने वैक्सीन नहीं लगवाई है और कोई व्यक्ति ऐसा मिलता है, जिसने वैक्सीन लगवा ली है तो आपको भैय्या पहले से तैयार रहना होगा। ये लोग आपकी फिरकी लेते हुए पूछ सकते हैं कि अब तक वैक्सीन क्यों नहीं लगवाई, जल्दी लगवा लो नहीं तो खत्म हो जाएगी तो घूमते रहना यहां से वहां।
कई लोग आपसे वैक्सीन लगवाने के बाद आपके लक्षणों के बारे में भी पूछ सकते हैं। इसे लगवाने के बाद आपको क्या क्या महसूस हुआ? कोई दिक्कत तो नहीं आई? किसी तरह की परेशानी का सामना तो नहीं करना पड़ा था?
आगे पढ़ें
कोरोना वायरस की वैक्सीन लगने की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में वैक्सीन लगवाने के बाद कई सारे लोग आपसे वैक्सीन लगवाने को लेकर अजीबोगरीब सवाल और टिप्पणी कर सकते हैं।