Home›Omg›
After Ten Months Of Marriage Wife Found Her Husband Is Actually A Woman
आंखों पर पट्टी बांधकर करता था रोमांस, शादी के दस महीने बाद खुली पति की पोल, निकली महिला
टीम फिरकी, नई दिल्ली
Published by: ज्योति मेहरा
Updated Tue, 21 Jun 2022 01:11 PM IST
love couple
- फोटो : pixabay
विस्तार
आजकल लोगों के साथ कब धोखाधड़ी हो जाती है, इंसान को इस बात का अंदाजा भी नहीं लग पाता। ऐसा ही कुछ हुआ जब एक महिला को शादी के कुछ महीने बाद पति की असलियत पता चली। पति की सच्चाई जानकर महिला के पैरों तले जमीन खिसक गई। मामला इंडोनेशिया का बताया जा रहा है, जहां एक महिला ने जिस शख्स से शादी की थी वो असल में एक महिला निकली। इसके बाद पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत पुलिस से की और मामला कोर्ट तक पहुंच गया। महिला का कहना है कि जिस शख्स से उसने पुरुष समझकर शादी की थी, 10 महीने बाद ये सामने आया कि वो एक महिला है।
रिपोर्ट के अनुसार, एक डेटिंग एप के जरिए मई 2021 में महिला और आरोपी पति (Erayani) की मुलाकात हुई थी। महिला का कहना है कि सोशल मीडिया प्रोफाइल और बातचीत से Erayani पुरुष जैसी लगती थी। वहीं Erayani ने महिला को अपने बारे में बताया कि वो एक सर्जन के साथ बिजनेसमैन है।
महिला के घर में ही रहने लगा Erayani
Erayani ने बताया कि उसने हाल ही में अपना धर्म परिवर्तन किया है और उसे एक पत्नी की तलाश है। ऐसे में करीब तीन महीने बातचीत करने के बाद महिला ने Erayani से शादी कर ली, जिसके बाद Erayani महिला के घर में ही रहने लगा।
विज्ञापन
महिला के माता-पिता को हुआ शक
शादी के कुछ महीने बाद महिला के माता-पिता को Erayani पर शक होने लगा। क्योंकि Erayani अपने बिजनेस के बारे में छिपाता रहता था और पीड़ित महिला से ही पैसे मांगता रहता था। ऐसे में वो महिला को लेकर दूसरे शहर दक्षिण सुमात्रा चला गया और वहां एक किराये का घर लेकर रहने लगा।
वहां उसने महिला को कैद कर दिया और किसी के साथ भी बातचीत करने पर पाबंदी लगा दी। ऐसे में महिला के परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दे दी, जिसके बाद पुलिस ने जल्द ही Erayani का पता लगा लिया और पूछताछ की। इस दौरान ये बात सामने आई कि जिसे पुरुष समझा जा रहा था, वो असल में एक महिला है।
कर देता था लाइट ऑफ
पीड़िता का कहना है कि शादी के कई दिन बाद तक Erayani ने उसे कभी हाथ नहीं लगाया। वो हमेशा बहाने बनाकर अलग होने की कोशिश करता था। वहीं रोमांस के वक्त वह हमेशा लाइट ऑफ करके पत्नी की आंखों पर पट्टी बांध देता था।
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।