10 मार्च को यानी आज पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर हो रही मतगणना में आम आदमी पार्टी बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है। ऐसे में इस पर पंजाब में आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन को इंकलाब माना जा रहा है। चारों ओर बस इसी की चर्चा हो रही है। राजनीतिक पार्टियों से लेकर आम जनता तक चुनाव के नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रही है। ऐसे में आम आदमी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से बेहद फिल्मी अंदाज में अपनी खुशी जाहिर करते हुए एक ट्वीट किया है। ट्विटर पर आम आदनी पार्टी ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसे लोग जमकर लाइक और रीट्वीट कर रहे हैं। इस ऐतिहासिक पल में आम आदमी पार्टी बहुत भाविक हो रही है, जिसको लेकर उन्होंने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर की है। मतगणना के आधार पर अब तक यही कहा जा रहा है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने वाली है।
आम आदमी पार्टी ने पंजाब में इतिहास रच दिया है। 117 सीट में आम आदमी पार्टी कुल 90 सीट जीतने जा रही है। इसी ख़ुशी में आम आदमी पार्टी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शाहरुख खान का एक वीडियो शेयर किया है, ये ट्वीट बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
ऐसे जाहिर की खुशी
दरअसल, इस वीडियो में शाहरुख खान की फिल्म चक दे इंडिया का एक दृश्य लिया गया है, इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहरुख खान भावुक हो रहे हैं। इसमें शाहरुख खान खुशी के मारे भावुक हो गए हैं। वीडियो को शेयर करते हुए आम आदमी पार्टी में कैप्शन में लिखा है- आम आदमी पार्टी के सभी सदस्य इस वक्त।
इसका सीधा मतलब ये है कि पंजाब में सरकार बनने की खुशी को आप ने शाहरुख खान के वीडियो के जरिए व्यक्त किया है।
इस वीडियो के जरिए आम आदमी पार्टी ने खुशी के इन भावुक क्षणो को साझा किया है। पोस्ट शेयर करते ही सोशल मीडिया पर ये वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। 16 सेकंड का इस वीडियो पर अब तक 54.8 हजार व्यूज मिल चुके हैं।
आगे पढ़ें
आम आदमी पार्टी ने पंजाब में इतिहास रच दिया है। 117 सीट में आम आदमी पार्टी कुल 90 सीट जीतने जा रही है। इसी ख़ुशी में आम आदमी पार्टी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शाहरुख खान का एक वीडियो शेयर किया है, ये ट्वीट बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।