Home Omg Ajab Gajab 82 Year Old Woman Fell In Love With A 36 Year Old Man Know About This Unique Love Story

अजब गजब: 82 साल की महिला को 36 साल के शख्स से हुआ प्यार, ब्रिटन से पहुंच गई इजिप्ट

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Wed, 06 Apr 2022 03:05 PM IST
विज्ञापन
82 साल की महिला को 36 साल के शख्स से हुआ प्यार
82 साल की महिला को 36 साल के शख्स से हुआ प्यार - फोटो : istock
विज्ञापन

विस्तार

आपने अक्सर सुना होगा कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती है। इसका ताजा उदाहरण हाल ही में ब्रिटेन से सामने आया है। ब्रिटेन की रहने वाली 82 साल की आइरिस जोन्स (Iris Jones) और 36 साल के मोहम्मद इब्राहिम (Mohamed Ibrahim) इन दिनों खूब चर्चा में हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों ने एक साल के प्यार के बाद अपने प्यार को पहचान दी और साल 2020 में शादी कर ली। ऐसी शादी के बारे में सुनकर हर कोई हैरान है। महिला और शख्स के बीच 10-12 साल का नहीं बल्कि 40 साल से भी अधिक एज गैप है। 46 साल के एज गैप वाली शादी ने दुनियाभर में सुर्खियां बटोरी थीं।

 2019 में फेसबुक के जरिए हुई मुलाकात
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आपको जानकर हैरानी होगी कि 36 साल के मोहम्मद इब्राहिम से ब्रिटेन की रहने वाली 82 साल की आइरिस जोन्स की मुलाकात साल 2019 में फेसबुक के जरिए हुई थी। फेसबुक पर एक-दूसरे को फ्रेंड बनाया जिसके के बाद दोनों के बीच बातचीत होने लगी। 

धीरे-धीरे दोनों के बीच घंटों तक बातें होने लगी। इसके बाद इजिप्ट के रहने वाले इब्राहिम ने 82 साल की आइरिस से अपने अजब-गजब प्यार का इजहार किया। फिर क्या होना था, आइरिस तुरंत अपने प्यार से मिलने के लिए इजिप्ट पहुंच गई थीं।

फेसबुक पोस्ट के जरिए दुनिया को बताया
दोनों ने एक साल के प्यार के बाद साल 2020 में शादी कर ली। वहीं अब आइरिस ने शादी के दो साल बाद एक फेसबुक पोस्ट के जरिए इब्राहिम के साथ अपने रिश्ते के बारे में दुनिया के सामने खुलकर बताया है।

आइरिस ने बताया कि वो पिछले कई दिनों से अपने पति से दूर रह रही हैं। ऐसे में उनसे ये दूरी बर्दाश्त नहीं हो रही है। इब्राहिम पिछले एक महीने से इजिप्ट में थे और उनकी पत्नी आइरिस ब्रिटेन में थीं। ऐसे में आइरिस अपने पति को देखने के लिए बेकरार हो रही थीं।

आइरिस ने अपनाया मुस्लिम धर्म
सबसे खास बात यह है कि इब्राहिम से शादी रचाने के लिए आइरिस ने मुस्लिम धर्म को अपनाया था। मोहम्मद इब्राहिम का कहना है कि वो आइरिस से बहुत प्यार करते हैं और आइरिस को अपनी जिंदगी में पाकर बेहद खुश हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree