Home Omg Ajab Gajab Kisan Ne Karaya Bhains Ke Bacche Ka Mundan Hardoi News

Ajab Gajab: हरदोई में धूमधाम से हुआ भैंस के बच्चे का मुंडन, शामिल हुए 300 से ज्यादा लोग

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Thu, 02 Feb 2023 11:35 AM IST
सार

हाल ही में यूपी के हरदोई जिले से एक अजीबोगरीब वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक किसान ने गाजे-बाजे के साथ भैंस के बच्चे का मुंडन कराया।

विज्ञापन
भैंस के बच्चे का मुंडन
भैंस के बच्चे का मुंडन - फोटो : twitter/@nishikantlive
विज्ञापन

विस्तार

Kisan Ne Karaya Bhains Ke Bacche Ka Mundan: हिंदू धर्म में बच्चों के जन्म के कुछ सालों बाद मुंडन कराया जाता है। आज तक आपने कई बच्चों के मुंडन देखे होंगे, लेकिन क्या आपने कभी किसी भैंस के बच्चे का मुंडन देखा है? हाल ही में यूपी के हरदोई जिले का एक अजीबोगरीब वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक किसान ने गाजे-बाजे के साथ भैंस के बच्चे का मुंडन कराया। जी हां, यह सुनने में भले ही अजीब है, लेकिन वायरल वीडियो में यह साफतौर पर देखा जा सकता है। हालांकि, यह वीडियो पुराना है लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहा है। 

दरअसल किसान ने यह मुंडन मन्नत पूरी होने पर नवरात्रि के प्रथम दिन दुर्गा मंदिर के प्रांगण में पहुंचकर गाजे-बाजे के साथ भैंस के बच्चे का मुंडन कराया। इसके बाद किसान ने गांव के लोगों को दावत भी दी, जिसमें लगभग 300 से अधिक लोग शामिल हुए। इस अजीबोगरीब मुंडन को देखने के लिए वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिसके बाद यह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। आइए आपको भी दिखाते है ंये वीडियो।

देखें वीडियो-

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह लोग विधि विधान के साथ भैंस के बच्चे का मुंडन कर रहे हैं। यह मामला हरदोई जिले के थाना बघौली इलाके के सुन्नी गांव का है, जहां रहने वाले किसान प्रमोद श्रीवास्तव ने गाजे-बाजे के साथ गांव के मां दुर्गा मंदिर प्रांगण में मुंडन करवाया। साथ ही गांव को लोगों को दावत भी दी। प्रमोद ने इस कार्यक्रम में करीब 95 हजार रुपये खर्च किए। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @nishikantlive नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है।

 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree