Home Omg America S Rabbit Hash Town Famous For Animal Charity

इस शहर में कुत्ता जीत गया मेयर का चुनाव...

Updated Tue, 27 Jun 2017 12:28 PM IST
विज्ञापन
Rabbit Hash
Rabbit Hash - फोटो : Google.in
विज्ञापन

विस्तार

अपने दादा-दादी और नाना-नानी से अक्सर हम कहानियों में सुना करते थे कि जंगलों के अपने नियम होते हैं। जानवरों के भी अपने चुनाव होते हैं लेकिन वास्तविकता में ऐसा कभी होते नहीं देखा। ग्रैंड पेरेंट्स की उन कहानियों से मिलता-जुलता एक गांव अमेरिका में जरूर है। जहां हर साल जानवरों के बीच दिलचस्प चुनाव होते हैं। अंतर बस ये है कि जानवर ये चुनाव खुद की इच्छा से नहीं लड़ते हैं बल्कि उन्हें चुनाव में उतारा जाता है। 

अमेरिका का रैबिट हैश नाम का कस्बा अपनी एनीमल चैरिटी के लिए दुनियाभर में चर्चा का विषय है। इस छोटे से कस्बे के पशु प्यार के आगे पूरी दुनिया की कोशिशें छोटी मालूम पड़ती हैं। साल 1998 के बाद से इस कस्बे के लोग कुत्ते को ही मेयर चुनते आए हैं। इस बार के रोमांचक चुनाव में बिल्ली, मुर्गी और गधे को हराकर ब्रिनेथ नाम का कुत्ता चुनाव जीत गया। ब्रिनेथ को सबसे ज्यादा 3367 वोट मिले। 

इस छोटे से कस्बे की चर्चा पूरी दुनिया में तब होने लगी जब वहां के एकमात्र जनरल स्टोर की मरम्मत का काम शुरू हुआ। जानकारी मिली की ये स्टोर कोई शख्स या सरकार नहीं मरम्मत करवा रहा है बल्कि यहां का मेयर करा रहा है। जोकि एक कुत्ता है। 

आखिर इस इलाके का मेयर कोई जानवर क्यों बनाया गया इसके पीछे बड़ी रोचक जानकारी है। कस्बे के लोगों का कहना है कि सिर्फ 300 की आबादी वाले हमारे इलाके को मेयर की जरूरत नहीं थी। लेकिन हमे फंड की जरूरत पड़ती है।ऐसे में कस्बे के लोगों ने मिलकर तय किया कि वो अपने कस्बे में जानवरों को बतौर मेयर चुनेंगे । जहां चुनाव में आप अपने पंसदीदा उम्मीदवार को जितना चाहे उतना वोट दे सकते हैं बशर्तें आपको एक वोट के लिए 1 डॉलर चुकाना होगा। इस तरह कस्बे वाले फंड जुटा लेते हैं। 

इलाके के एकमात्र जनरल स्टोर में पिछले साल आग लग गई थी जिसमे काफी कुछ जल गया था। ब्रिनेथ के चुनाव जीतते ही उस स्टोर की मरम्मत कराई गई। ब्रिनेथ से पहले लोऊ नाम का कुत्ता 8 साल तक इस इलाके का मेयर रह चुका है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree