Home Omg America Twins Born With Dozens Of Fractures Her Bones As Fragile As Eggshells

Ajab Gajab: अमेरिका में पैदा हुए जुड़वा बच्चे, अंडे के छिलके जैसी नाजुक हड्डियां देख आप भी हो जाएंगे शॉक्ड

फिरकी टीम, नई दिल्ली Published by: सोनिया चौहान Updated Tue, 02 Apr 2024 05:55 PM IST
सार

अमेरिका में बीते दिनों ऐसी जुड़वा बच्चियां पैदा हुईं थीं। जिनके शरीर में दर्जनों फ्रैक्चर थे। बता दें कि उन जुड़वा बच्चियाें की हड्डियां अंडे के छिलके जैसी नाजुक थीं।

विज्ञापन
अमेरिका में पैदा हुए जुड़वा बच्चे
अमेरिका में पैदा हुए जुड़वा बच्चे - फोटो : istock
विज्ञापन

विस्तार

हर इंसान की हड्डियां बचपन और किशोरावस्था में बढ़ती और मजबूत होती हैं। बच्चों की हड्डियां बेहद नाजुक होती हैं। अमेरिका में बीते दिनों ऐसी जुड़वा बच्चियों पैदा हुईं जिनके शरीर में दर्जनों फ्रैक्चर थे। अमेरिका में जन्मी इन जुड़वा बच्चियों की हड्डियां अंडे के छिलके जैसी नाजुक थीं जोकि गले लगाने, गोद में लेने और यहां तक तक कि छींकने से भी टूट सकती थीं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जॉर्जिया की रहने वाली 27 वर्षीय रेयान ने सितंबर 2020 में जुड़वां बच्चियों को जन्म दिया था। लेकिन बच्चों की हालत ऐसी नहीं थी कि उन्हें अच्छे से गोद में लिया जा सकें। डॉक्टर भी यह देखकर दंग रह गए थे। बच्चियों की ब्लड रिपोर्ट सामने आने पर पता चला कि दोनों बहनों को एक दुर्लभ जेनेटिक प्रॉब्लम थी। जिसे ओस्टियोजेनेसिस इम्परफेक्टा कहते हैं।  डॉक्टरों के मुताबिक इस बीमारी में हड्डियां बेहद नाजुक हो जाती हैं जो बहुत आसानी से टूट सकती हैं और फ्रैक्चर हो सकता हैं।

रेयान की जुड़वां बच्चियों को गोद में उठाने पर हड्डियों में फ्रैक्चर होने का खतरा था। जुड़वां बच्चियों की हालत इतनी गंभीर थी कि डॉक्टरों ने यहां तक कह दिया कि शायद ही इन बच्चियों को बचाया जा सके। पैदा होने के चार महीने अस्पताल में गुजारने के बाद बच्चे घर आ गए थे।

बच्चियों को गोद में ना उठाने के बावजूद उनकी अनगिनत हड्डियां टूट चुकी थीं। तेजी से करवट लेने, छींकने और यहां तक कि तेजी से हाथ उठाने पर भी वे चटक जाती थीं। ऐसे में रेयान को उन बच्चियों को संभालना काफी मुश्किल हो गया था। दर्जनों परीक्षण और हड्डियां ठीक होने तक उन्हें ऑक्सीजन और फीड ट्यूब पर रहना पड़ा। लेकिन रेयान ने हार नहीं मानी।

अब रेयान की बच्चियों की बीमारी घटकर टाइप 3 हो गई है जो कम गंभीर है लेकिन फिर भी बच्चियों के साथ सावधान रहने की जरुरत है। बच्चियों को जोर से गले नहीं लगा सकते यदि वे फर्श पर खेल रही हैं, तो बहुत तेजी से हाथ उठाने से भी फ्रैक्चर हो सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree