Home Omg Anand Mahindra Retweeted A Video Of Anand Movie Which Recently Completed It S Fifty Year Journey Of Release

फिल्म आनंद के 50 साल होने पर आनंद महिन्द्रा ने ऐसा कौन सा ट्वीट किया? सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: संकल्प सिंह Updated Tue, 16 Mar 2021 10:15 AM IST
विज्ञापन
राजेश खन्ना आनंद फिल्म में
राजेश खन्ना आनंद फिल्म में - फोटो : @filmhistorypics
विज्ञापन

विस्तार

हाल ही में अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना की सुपरीहिट फिल्म आनंद को पचास साल पूरे हुए। इसे लेकर आनंद महिंद्रा ने एक ट्वीट किया जो बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना की सुपरहिट फिल्म आनंद को कौन भूल सकता है? यह 12 मार्च 1971 को रिलीज हुई थी। पर्दे पर आते ही इस फिल्म ने लोगों को भावविभोर करके रख दिया। फिल्म में राजेश खन्ना को ट्यूमर होता है, और उनके पास जीवन जीने के लिए ज्यादा समय नहीं है। इस छोटी सी जिंदगी में राजेश खन्ना लोगों को सीख देते हुए दिखते हैं कि जीवन बड़ा होना चाहिए लंबा नहीं। इसे खुलकर जीना चाहिए। फिल्म में अमिताभ बच्चन ने डॉक्टर का अभिनय किया था। अब जबकी इस फिल्म को आए पचास वर्ष बीत गए हैं। आनंद महिंद्रा ने एक पोस्ट को रिट्वीट करते हुए कुछ ऐसा कहा, जिसके चलते उनका रिट्वीट सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल होने लगा।
फिल्म को आए 50 साल होने के अवसर पर आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर फिल्म हिस्टरी पिक्स की एक पोस्ट को रिट्वीट करते हुए लिखा - "जब यह सुपरहिट फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। उस दौरान मैं केवल 15 साल का था और मुझे काफी खुशी थी कि फिल्म का नाम मेरे नाम पर है।" रिट्वीट करते हुए उन्होंने फिल्म की एक क्लिप भी शेयर की।
क्लिप में राजेश खन्ना अमिताभ बच्चन से कहते हुए दिख रहें हैं - "मेरे पेट में भयानक किस्म का ट्यूमर है, जिसकी वजह से मैं 6 महिने से ज्यादा जिंदा नहीं रह सकता।" इसके साथ-साथ वह अमिताभ बच्चन से यह भी कहते हैं - "आने वाले 6 महिनें में जो लाखों पल हैं, जिसे में जीने वाला हूं उसका क्या?" क्लिप में आनंद फिल्म का लोकप्रिय गाना "मैंने तेरे लिए ही सात रंग के सपने चुने, सपने सुरीले सपने" को भी शामिल किया गया है। राजेश खन्ना यह भी कहते हैं - "तुम्हारा भी कोई नहीं, मेरा भी कोई नहीं जब तक हूं अपने पास ही रहने दो न।"
 
महिंद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा द्रारा रिट्वीट किए जाने के बाद लोग दोबारा आनंद फिल्म को याद कर रहे हैं। उनके इस पोस्ट को अब तक 4 लाख 52 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। 7 हजार से ज्यादा बार इसे पसंद किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree