Home Omg Anand Mahindra Shared His 20 Years Old Photo With Stephen Hawking See This Viral Photo

आनंद महिंद्रा ने शेयर की स्टीफन हॉकिंग के साथ की फोटो, सोशल मीडिया पर तेजी से हो रही है वायरल

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: संकल्प सिंह Updated Fri, 19 Mar 2021 05:09 PM IST
विज्ञापन
स्टीफन हॉकिंग के साथ आनंद महिंद्रा
स्टीफन हॉकिंग के साथ आनंद महिंद्रा - फोटो : @anandmahindra
विज्ञापन

विस्तार

हाल ही में आनंद महिन्द्रा ने एक ऐसी फोटो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस फोटो में उनके साथ महान वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग दिख रहे हैं।

मोटर न्यूरॉन बीमारी होने के बाद भी स्टीफन हॉकिंग ने ब्लैक होल के कई रहस्यों से उठाया पर्दा

स्टीफन हॉकिंग को कौन नहीं जानता? ब्राह्मांड को समझने में उनका योगदान अभूतपूर्व है। उनके द्वारा किए गए ब्लैक होल्स पर अध्ययन के चलते ही आज हम उसके कई सारे रहस्यों से पर्दा उठा सके। इस महान वैज्ञानिक का जीवन बहुत संघर्षों के साथ बीता। युवा अवस्था में ही इन्हें मोटर न्यूरॉन नामक बीमारी ने जकड़ लिया, जिसके चलते इनकी पूरी जिंदगी एक व्हील चेयर पर बीती। इस कठिन समय के दौरान भी इन्होंने हार नहीं मानी। अंतरिक्ष विज्ञान के रहस्यों को जानने के लिए ये सदा ही उत्सुक रहे।


फोटो में स्टीफन हॉकिंग के साथ दिख रहे हैं आनंद महिंद्रा

हाल ही में आनंद महिंद्रा ने अपनी 20 साल पुरानी फोटो को ट्विटर पर शेयर किया। इस फोटो में वह स्टीफन हॉकिंग के साथ दिख रहे हैं। फोटो में उनके साथ पी एन भगवती, डी आर मेहता और आर के कृष्णा भी हैं। यह फोटो ताज होटल की है। इसे 2001 में खीचा गया था। उस दौरान स्टीफन हॉकिंग भारत में एक विशेष लेक्चर लेने आए थे।


स्टीफन हॉकिंग के लिए बनाई थी विशेष गाड़ी

आनंद महिन्द्रा ने फोटो को शेयर करते हुए लिखा - "ब्लास्ट फ्रोम द पास्ट! दोस्त को बहुत बहुत शुक्रिया जिसने यह पुरानी फोटो मेरे साथ शेयर की। मुझे उस दौरान काफी गर्व हुआ था कि मेरी टीम ने स्टीफन हॉकिंग के लिए एक विशेष गाड़ी बनाई थी ताकि वह आसानी से शहर में घूम सकें।"


सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है फोटो

आनंद महिन्द्रा द्वारा शेयर किए जाने के बाद। यह फोटो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल होने लगी। अब तक इस फोटो पर 4 हजार से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। आपको बता दें कि स्टीफन हॉकिन्स का देहांत 14 मार्च 2018 को हुआ था। 


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree