Home Omg Asteroids Coming Near To Earth

पहले करोना, फिर भूकंप, टिड्डी और अब ये एस्टेरॉयड्स, हम बचेंगे या नहीं?

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: नीलम त्रिपाठी Updated Thu, 04 Jun 2020 06:38 PM IST
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार

पूरा विश्व इस वक्त कोरोना वायरस की चपेट में है। इस महामारी से निपटने के लिए सरकारें लगातार प्रयास कर रही हैं इस बीच एक खबर ऐसी भी आ रही है जो शायद आपको बिलकुल अच्छा ना महसूस करवाए। कल सुबह यानी 5 जून की सुबह से लेकर इस वीकेंड के अंत तक धरती के बगल से कई एस्टेरॉयड निकलने वाले हैं।
 
यहां कोरोना की वजह से जान जा रही है, दिल्ली में भूकंप भइया भी आए दिन हाय-बाय बोलकर चले जा रहे हैं। टिड्डियां भी बिन बुलाए मेहमान की तरह चली आई हैं और अब ये एस्टेरॉयड्स। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने कहा है कि कई छोटे-बड़े एस्टेरॉयड्स धरती के बगल से होकर गुजरेंगे। इनमें से 8 नीयर अर्थ ऑबजेक्ट्स (NEO's) धरती के बगल से 5 जून की सुबह से लेकर अगले वीकेंड के अंत तक कई एस्टेरॉयड निकलने वाले हैं। 
नासा के सेंटर फॉर नीयर अर्थ ऑबजेक्टस स्टडीज (CNEOS) ने बताया है कि 5 जून की सुबह 4.44 बजे एस्टेरॉयड 2020 केएन 5 धरती के बगल से गुजरेगा। इसका व्यास करीब 24 से 54 मीटर के बीच है. यह 12.66 किलोमीटर प्रति सेकेंड यानी 45,576 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गुजरेगा। यह धरती के बगल से करीब 61 लाख किलोमीटर दूर से निकलेगा। 5 जून को शाम 5.41 बजे एस्टेरॉयड 2020 केए6 धरती से 44.13 लाख किलोमीटर की दूरी से निकलेगा। इसका व्यास करीब 28 मीटर है। यह धरती के बगल से करीब 41,652 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से निकलेगा।
 
6 जून को भारतीय समयानुसार सुबह करीब 8.50 बजे के आसपास एस्टेरॉयड 2002 एनएन4 धरती के बगल से गुजरेगा। इसकी धरती से दूरी होगी करीब 51 लाख किलोमीटर। यह धरती के बगल से 40,140 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से निकलेगा। इस एस्टेरॉयड का व्यास 570 मीटर है। यानी पांच फुटबॉल मैदान के बराबर। 6 जून को ही शाम 4.30 बजे के आसपास 2020 केओ1 नाम का एस्टेरॉयड भी धरती के बगल से निकलने वाला है। यह धरती से 50.93 लाख किलोमीटर दूर से निकलेगा। इसकी गति 21,930 किलोमीटर प्रति घंटे होगी। इसका आकार बहुत बड़ा नहीं है। इसका व्यास यह 26 मीटर से लेकर 59 मीटर हो सकता है। 6 जून को देर रात करीब पौने एक बजे धरती से करीब 14.31 लाख किलोमीटर दूर से एस्टेरॉयड 2020एलए गुजरेगा। इसका व्यास करीब 24 से 53 मीटर के बीच है। इसकी गति 55,584 किलोमीटर प्रति घंटे है। 
7 जून को दोपहर 12.03 बजे धरती के बगल से एस्टेरॉयड 2020केए7 निकलेगा। यह धरती से करीब 14.67 लाख किलोमीटर की दूरी से निकलेगा। इसका व्यास 23 से 51 मीटर के बीच होगा। इसकी गति 26,424 किलोमीटर प्रति घंटा है। 7 जून को ही दोपहर 12.45 बजे पृथ्वी के बगल से एस्टेरॉयड 2020 केके3 गुजरेगा। यह धरती से करीब 68.02 लाख किलोमीटर की दूरी से निकलेगा। इसका व्यास 22 मीटर से 49 मीटर के बीच हो सकता है। इसकी गति 42,876 किलोमीटर प्रतिघंटा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree