Home Omg At A Age Of 51 Woman Get A Goverment Teacher Job

बूढ़े हो गए सरकारी नौकरी की चाह में, इसी वजह से ही है शिक्षा विभाग खस्ताहाल में...

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Sat, 03 Aug 2019 06:26 PM IST
विज्ञापन
प्रतिकात्मक तस्वीर
प्रतिकात्मक तस्वीर - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार

सरकारी नौकरी के प्रति भारतीयों का प्रेम किसी से नहीं छुपा है। लड़का चाहे लाखों कमाता हो लेकिन अगर सरकारी नौकरी नहीं है तो वो पैसे बेकार हैं। ऐसी ही सोच रखने वाले कुछ लोगों ने धैर्य का इतना धैर्यपूर्वक उदाहरण दिया है कि आप अपना माथा ही खुजाने लगेंगे। टीचर की नौकरी पाने के लिए कुछ लोगों ने इतने साल का इंतजार किया कि अब वो सरकारी नौकरी को बस अपने चंद ही साल दे पाएंगे।
दरअसल, यहां प्रारंभिक शिक्षा विभाग के भाषा अध्यापकों की बैचवाइज भर्ती के परिणाम धोषित हुए यहां एक मात्र किरना देवी ही शिक्षा विभाग में 29 साल सेवाएं देंगी, जबकि शेष अध्यापकों का सेवाकाल दस से 15 साल ही रहेगा। इसमें तीन साल अनुबंध, जबकि अन्य साल नियमित सेवाकाल के रहेंगे। शुक्रवार को शिक्षा विभाग ने कांगड़ा में बैचवाइज 32 भाषा अध्यापकों की नियुक्ति अनुबंध आधार पर की है। चयनित अध्यापकों की सूची विभाग ने जारी कर दी है।
सूची में शामिल किरना देवी की जन्मतिथि 1991 है, जो 29 साल सेवाएं देंगी, जबकि दो अध्यापकों का सेवाकाल कुल सात साल रहेगा। इसमें तीन अनुबंध और चार नियमित, जबकि तीन अध्यापकों का सेवाकाल आठ साल होगा। इसके अलावा अन्य अध्यापकों का सेवाकाल भी दस से 15 साल तक ही रहेगा। उधर, प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कांगड़ा राजकुमार ने बताया कि भाषा अध्यापकों की बैचवाइज भर्ती में चयनित अध्यापकों की सूची जारी कर दी गई है। चयनित अध्यापकों को निर्धारित स्कूलों में अपना कार्यभार संभालना होगा।
कांगड़ा की इंदू बाला (1968) को रावमापा नया कांगड़ा, कस्बा कोटला की रेनू ज्योति (1969) को रावमापा बेहीं, नूरपुर के रमन (1969) को रावमापा कोटला, बड़ोह की सीमा देवी को राउपा उस्चर, देहरा की नीलम राणा को राउपा खबली यू/सी रावमापा पाइसा, पालमपुर की मिनेका रंजन को रावमापा घीण, लंबागांव की रंजीता को राउप लोअर खैरा, नूरपुर की रिचा महाजन को राउपा टिक्का नगरोटा, नगरोटा सूरियां की अनुपमा शर्मा को रावमापा नगरोटा सूरियां, देहरा की पूजा शर्मा को राउपा गोरलधार, नगरोटा बगवां की तनुजा (1969) को रावमापा रेहलू, नूरपुर की रवि कांता को रावमापा कंडवाल, नगरोटा सूरियां की शोभा कुमारी को रावमापा सकरी (डी), पालमपुर की नीलम बाला को रावमापा लाहडू, ज्वाली के विजय कुमार (1969) को रावमापा हड़सर।
फतेहपुर की चेतना कुमारी को रावमापा लठियाल, नूरपुर की किरना देवी को राउपा हरल, बड़ोह की उपेंद्रा देवी (1968) को रावमापा कनोल, नूरपुर की बिंदु रानी को रावमापा बसंतपुर, ज्वाली के मनोहर सिंह को रावमापा खैरियां, नूरपुर की मोनिका को रावमापा खन्नी, ज्वालामुखी की नीलम कुमारी को राउपा बणे दी हट्टी, बड़ोह के सुखलाल को राउपा सिरमानी खास, फतेहपुर के सतपाल को राउपा बरोट, देहरा की प्रवीण लता को राउपा टिप्परी।
पालमपुर की निता कुमारी को राउपा खज्जियां, फतेहपुर की विद्या देवी को राउपा फट्टू का बाग, बड़ोह की सीमा कांता को राउपा त्रिपाल, ज्वालामुखी की सुषमा कुमारी को रावमापा भरोली कोहाला, कस्बा कोटला के अनिल कुमार को राउपा संडा, बैजनाथ के किशोरी लाल को रावमापा जंडेर और पालमपुर के संसार चंद को राउपा बड़ा भंगाल में तैनाती दी गई है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree