Home Omg Auto Of The Same Number Park In Agra

ऑटो का नंबर देख पुलिसवालों के उड़े होश, सामने आई ये चौंकाने वाली सच्चाई

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Sat, 01 Jun 2019 03:03 PM IST
विज्ञापन
AUTO WITH SAME NUMBER
AUTO WITH SAME NUMBER - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार

सड़क पर सफेद रंग की नंबर प्लेट वाली गाड़ी देख कर आप आसानी से अंदाजा लगा लेते हैं की यह पर्सनल गाड़ी है, जबकि पीली रंग की नंबर प्लेट से भी पता लग जाता है की यह टैक्सी है। लेकिन इन दिनों यूपी के शहर आगरा से एक बड़ी ही हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। इन दिनों आगरा में फर्जी नंबर प्लेट और रंग बदलकर ऑटो को चलाया जा रहा है। थाना न्यू आगरा पुलिस ने शुक्रवार को ऐसा ही मामला पकड़ में आया। जहांं तीन ऑटो पर एक ही नंबर था, जिसे देख पुलिस भी हैरान रह गई। दो ऑटो चालक कागजात नहीं दिखा सके, जबकि एक के ही पास कागजात थे। इस पर उसे छोड़ दिया। बाकी दोनों चालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। 

थाना न्यू आगरा के इंस्पेक्टर अजय कौशल ने बताया कि अबुल उलाह दरगाह के पास तीन ऑटो खड़े मिले। इन तीनों का नंबर एक जैसा था (यूपी 80 बीटी 6522)।  इस पर उनके चालकों को पकड़ लिया गया। एक ऑटो चालक ने कागजात दिखा दिए, जबकि बाकी दो कागजात नहीं दिखा सके। इस पर आरोपी बंटू निवासी जेपी नगर, मऊ रोड, खंदारी और कन्हैया निवासी शीतला रोड, नगला बूढ़ी को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ऑटो पर एक ही नंबर डालने के बारे में सही कारण नहीं बता सके। पुलिस ने आरोपीयों के ऊपर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया कि उनको आशंका है कि ऑटो चोरी के है और उन पर फर्जी तरीके से शहर में चलाने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर डाले गए हैं। अब ऑटो के चेसिस और इंजन नंबर की मदद से ऑटो मालिकों के बारे में पता किया जाएगा। बताया जा रहा है दोनों आरोपी चालक एक-दूसरे को जानते भी नहीं हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि फर्जी नंबर प्लेट लगाकर ऑटो चलाने का रैकेट बड़ा हो सकता है।

बड़ी संख्या में ऑटो चलने का भी कारण यही है। चेकिंग के दौरान आरटीओ कर्मी और पुलिस सिर्फ नंबर देखती है। उसके मालिक और अन्य जानकारी नहीं लेती है। इस कारण आरोपी बच निकलते हैं। एक ही नंबर से ऑटो चलाने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी न्यू आगरा में कुछ ऑटो पकड़े गए थे। उन पर फर्जी तरीके से नंबर प्लेट लगाई गई थी। तब भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree