Home Omg B Tech Students Put Up A Unique Momos Cart Video Went Viral On Social Media

Momos: बीटेक स्टूडेंट्स ने लगाया अनोखे मोमोज का ठेला, देखकर मुंह में आ जाएगा पानी

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Fri, 14 Apr 2023 11:32 AM IST
सार

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बी.टेक और एमबीए करने वाले स्टूडेंट्स को मॉडर्न तरीके से मोमोज बेचते हुए देखा जा रहा है। ऐसे में लोग इनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।

विज्ञापन
बीटेक स्टूडेंट्स ने लगाया अनोखे मोमोज का ठेला
बीटेक स्टूडेंट्स ने लगाया अनोखे मोमोज का ठेला - फोटो : instagram/thehungrysurati
विज्ञापन

विस्तार

B.Tech Student Street Food: ज्यादातर लोग स्ट्रीट फूड के दीवाने होते हैं। लोगों को मशहूर जगहों पर जाकर स्वादिष्ट खाने का जायका लेना काफी पसंद होता है। स्ट्रीट फूड बिजनेस में हो रही तरक्की को देखकर कई युवा इसमें पैर जमाने के बारे में सोचते हैं, लेकिन इनमें से बहुत कम लोग ही कामयाब हो पाते हैं। आपने अब तक एमबीए चाय वाला, बीटेक चायवाला जैसे कई स्ट्रीट फूड बिजनेस के नाम सुने होंगे। इसी कड़ी में इन दिनों भी मोमोज बेचने वाली बीटेक स्टूडेंट काफी सुर्खियां बटोर रही है। दरअसल, हाल ही में बी.टेक और एमबीए करने वाले स्टूडेंट्स ने मॉडर्न तरीके से मोमोज का ठेला लगाया है, जिसे देखकर लोग काफी इम्प्रेस हो रहे हैं। दो लड़कियों में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देते हुए सड़क पर ठेला लगाया है और युवा उम्र में ही अपने व्यवसाय की शुरुआत कर दी है। खास बात यह है कि उनका यह स्ट्रीट फूड हेल्थ के लिहाज से भी बढ़िया है।

बीटेक स्टूडेंट्स ने शुरू किया मोमोज का ठेला
हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक लड़की ने नए अंदाज में मोमोज बनाया है और फिर उसमें बेहतरीन तरीके से सर्व किया है। यह मोमोज दिखने में भी बेहद ज्यादा सुंदर लग रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि छोटे-छोटे मोमोज को चार हिस्सों में बनाया गया है, जिसमें अलग-अलग तरीके की चटनी डाली गई है। वायरल वीडियो में एक लड़की मोमोज के स्टीम हो जाने के बाद उसने हाइजीन का भी खास ध्यान रखती दिख रही है।

इस वीडियो को thehungrysurati नाम के यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा, "स्वादिष्ट शॉट मोमोज बेचती एक कॉलेज गर्ल, क्या आपने कभी ट्राई किया?" इस वीडियो को अब तक 12.8 मिलियन से भी अधिक बार देखा जा चुका है। साथ ही इस वीडियो को 8 लाख से भी अधिक लोगों ने लाइक किया है।
 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree