Home Omg Baba Ka Dhaba Fight Between Kanta Prasad And Youtuber Gaurav Wasan Has Ended

Baba ka Dhaba: गौरव से मिलने के बाद फूट-फूट कर रोए बाबा, बोले गौरव के लिए जान दे सकता हूं

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: संकल्प सिंह Updated Tue, 15 Jun 2021 02:19 PM IST
विज्ञापन
गौरव वासन और बाबा का ढाबा
गौरव वासन और बाबा का ढाबा - फोटो : Social media
विज्ञापन

विस्तार

इन दिनों सोशल मीडिया पर बाबा का ढाबा खूब सुर्खियां बटोर रहा है। विभिन्न मंचों पर लोग फिर से बाबा के ढाबा की चर्चा कर रहें हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल बाबा का ढाबा खूब चर्चा में रहा था। यूट्यूबर गौरव वासन ने एक वीडियो बनाकर लोगों से गरीब बाबा की मदद के लिए अपील की थी, जो काफी तेजी से वायरल हुआ था। देखते ही देखते बाबा काफी हिट हो गए। उनकी मदद के लिए कई लोगों ने हाथ बढ़ाया और कुछ लाख रुपए उन्हें दान किए। इसके बाद पैसों को लेकर बाबा यानी कांता प्रसाद का यूट्यूबर गौरव वासन के साथ विवाद हो गया था और उन्होंने गौरव के ऊपर एक एफआईआर भी दर्ज की थी। बाद में बाबा ने मदद के लिए आए इन पैसों से अपना एक नया रेस्टोरेंट खोला। हालांकि कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते बाबा की आर्थिक तंगहाली ने उन्हें कंगाली पर लाकर खड़ा कर दिया। इस कारण उन्हें मजबूरन अपने नए रेस्टोरेंट को बंद करना पड़ा और वापिस वहीं आना पड़ा, जहां से इन सब की शुरुआत हुई थी। इसके बाद एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें बाबा गौरव से माफी मांगते हुए दिख रहे थे।
इन सब के बीच जब यूट्यूबर गौरव वासन बाबा से मिलने पहुंचे तो बाबा फूट-फूटकर रोने लगे। उन्होंने गौरव को अपने गले से लगा लिया और उसके कंधे पर अपना सिर रख कर काफी भावुक हो गए। यही नहीं बाबा गौरव के पैर पकड़कर माफी मांगने लगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि गौरव के लिए मैं जान दे सकता हूं। अगर गौरव नहीं होता तो मुझे कोई नहीं जानता।
बाबा ने गौरव के सिर पर हाथ रखकर उन्हें खूब सारी दुआएं दी। इस दौरान बाबा काफी भावनात्मक हो गए थे। गौरव वासन को अपनी दुकान पर देख वे काफी खुश थे। अपनी गलती पर क्षमा मांगते हुए बाबा ने बताया कि मुझे गौरव के दोस्तों ने भड़काया था।
बाबा को रोता देख गौरव ने उन्हें अपने गले से लगा लिया और अपनी टीशर्ट से उनके आंसूओं को पोछने लगे। इस दौरान मीडियाकर्मियों और कई लोगों की भीड़ दुकान पर लग गई थी। बाबा को माफी मांगते हुए देख गौरव ने कहा कि इसमें माफी जैसी कोई बात नहीं है। आज लोगों को पता चल गया है कि सच क्या है?
बाबा और गौरव को एकसाथ देख सोशल मीडिया पर कई लोग खुश हैं। इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए वे कह रहें हैं कि बाबा देर आए हैं लेकिन दुरुस्त आए हैं। वहीं बाबा और गौरव का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree