Home Omg Baba Ka Dhaba Restaurant Got Closed In Malviya Nagar Delhi

बाबा का ढाबा हुआ बंद, वहीं पर पहुंचे जहां से की थी इन सब की शुरुआत

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: संकल्प सिंह Updated Tue, 08 Jun 2021 02:56 PM IST
विज्ञापन
कांता प्रसाद
कांता प्रसाद - फोटो : Social media
विज्ञापन

विस्तार

किस्मत का कुछ पता नहीं होता एक पल साथ होती है, तो दूसरे पल कहीं ओर। आपने बाबा का ढाबा के बारे में तो जरूर सुना होगा। पिछले साल बाबा की कहानी और उनका ढाबा सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। वायरल हुए उस वीडियो में बाबा यानी कांता प्रसाद काफी रोते हुए दिख रहे थे। पिछले साल देश में लगे संपूर्ण लॉकडाउन के चलते उनके ढाबे का धंधा चौपट हो गया था। वहीं जब एक यूट्यूबर ने उनका वीडियो बनाया तो अपनी कहानी बताते हुए वे और उनकी पत्नी बादामी देवी काफी रो रही थीं। उनकी भावुक कहानी सुनने के बाद कई लोगों का दिल पसीज गया और उनकी मदद के लिए पैसे देने लगे। इस दौरान दूर-दूर से कई लोग उनके ढाबे पर खाना खाने आने लगे। बाबा की किस्मत बदल गई। इसके कुछ ही दिनों बाद पैसों को लेकर उनका विवाद उस यूट्यूबर गौरव से हो गया, जिसने उनकी कहानी दुनिया को दिखाई थी। इस कारण उनकी जो छवि लोगों के बीच बनी थी वो टूट गई। अब खबर ये आई है कि बाबा का नया ढाबा बंद हो गया है, जिसकी शुरुआत उन्होंने मदद के पैसों के आने के बाद की थी। बाबा ने बताया कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते उनका यह व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित हुआ है। 
बाबा का जो वीडियो वायरल हुआ था, उसके बाद से उनका नाम काफी लोकप्रिय होने लगा। कई लोग उनके ढाबे पर आकर खाना खा रहे थे। इस वजह से उनकी आमदनी बढ़ गई थी। उनकी बिक्री भी करीबन 10 गुना ज्यादा बढ़ी थी। इसे देखते हुए बाबा ने अपना नया बिजनेस स्टार्ट किया था।
मदद के पैसों के आने के बाद बाबा ने अपना एक नया रेस्टोरेंट खोला था। इस नए रेस्टोरेंट में उन्होंने करीब 5 लाख रुपए का निवेश किया। नए रेस्टोरेंट का किराया करीब 35,000 रुपए के आसपास था। बिजली और पानी में 15 हजार रुपए का खर्चा अलग से आता था। इसके अलावा बाबा ने अपने ढाबे को चलाने के लिए कुछ कर्मचारियों को भी रखा था। 
कोविड की दूसरी लहर को धीमा करने के लिए सरकार ने जब दोबारा लॉकडाउन लगाया तो इसके चलते उनका रेस्टोरेंट का नया बिजनेस पूरी तरह ठप पड़ गया। उनका रेस्टोरेंट घाटे में जाने लगा। इन सब के बीच बाबा का ये रेस्टोरेंट अब बंद हो गया है। बाबा ने बताया कि बिक्री कम हो रही थी और खर्चा ज्यादा आ रहा था।
बाबा ने यह भी कहा कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने उनके और उनके व्यवसाय को बुरी तरह प्रभावित किया है। उनकी बिक्री इस दौरान काफी कम हो गई। बाबा ने यह भी बताया कि उनकी आमदनी उतनी नहीं थी, जितना खर्चा आ रहा था, इसलिए उन्हें मजबूरन अपना नया ढाबा बंद करना पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree