दुनिया में हर कोई अपनी अलग पहचान लेकर पैदा होता है, लेकिन कई बार लोगों की ये पहचान इतनी अलग और अनोखी हो जाती है, कि वह दुनिया भर में प्रसिद्ध हो जाते हैं। इन दिनों भी एक छोटी सी बच्ची अपनी स्माइल की वजह से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लेकिन इस मुस्कुराहट के पीछे की सच्चाई जानकर आप हैरान रह जाएंगे। दरअसल, इस बच्ची का जन्म एक रेयर ‘परमानेंट स्माइल’ कंडीशन के साथ हुआ है।
इंटरनेट पर वायरल हो रही बच्ची की तस्वीर
इस बच्ची का नाम आयला समर मुचा है, जिसका जन्म दिसंबर 2021 में हुआ था। आयला के पेरेंट्स आए दिन उसकी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं। साथ ही ‘परमानेंट स्माइल’ के बारे में सोशल मीडिया के जरिए लोगों को जागरूक करने लगे है, जिसके बाद अब आयला इंटरनेट पर हर तरफ छा गई है। वहीं लोग इस बच्ची की स्माइल पर फिदा हो रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले 21 साल के क्रिस्टीना वर्चर और 20 के ब्लेज मुचा अपनी नई संतान को लेकर काफी एक्साइटेड थे। लेकिन बाद में डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि आयला का मुंह साधारण नहीं है। दरअसल, बच्ची को बाइलेट्रल मैक्रोस्टोमिया (bilateral macrostomia) हो गया था। यह एक बहुत ही रेयर कंडीशन होती है, जिसमें गर्भ के दौरान बच्चे का मुंह पूरी तरह से डेवलप नहीं हो पाता है।
वर्चर का कहना है कि मुझे और ब्लेज को इस कंडीशन के बारे में पता नहीं था, ना ही हम पहले किसी ऐसे बच्चे से मिले थे। तो हमारे लिए ये बहुत हैरानी वाली बात थी।
दी जाती है सर्जरी की सलाह
मैक्रोस्टोमिया केवल एक कॉस्मेटिक एबनॉर्मलिटी नहीं है, बल्कि इसकी वजह से बच्चे के फंक्शन्स भी इफेक्ट पड़ सकता है। वहीं चेहरे पर ऐसे प्रभाव के कारण मरीजों को सर्जरी की सलाह दी जाती है।
आप आयला की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर @cristinakylievercher नाम के अकाउंट पर देख सकते हैं। इस समय इसे 1.2 लाख से भी अधिक लोग फॉलो करते हैं। जहां उसके पेरेंट्स आए दिन आयला के वीडियो व तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।
आगे पढ़ें
इन दिनों भी एक छोटी सी बच्ची अपनी स्माइल की वजह से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लेकिन इस मुस्कुराहट के पीछे की सच्चाई जानकर आप हैरान रह जाएंगे।