Home Omg Baby Kejriwal Know Who Is Baby Kejriwal Who Always Viral During Election Results

Baby Kejriwal: जानिए कौन है 'बेबी केजरीवाल', चुनाव के समय छा जाता है इंटरनेट पर

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Fri, 11 Mar 2022 04:33 PM IST
विज्ञापन
बेबी केजरीवाल
बेबी केजरीवाल - फोटो : twitter/AamAadmiParty
विज्ञापन

विस्तार

पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने पंजाब चुनाव में शानदार जीत हासिल की है। इस जीत के बाद आप कार्यकर्ताओं ने पंजाब और दिल्ली में जश्न मनाया। इस दौरान केजरीवाल समर्थक एक बच्चा ऐसा पोशाक पहनकर आया था कि उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।  

दरअसल, बच्चे की पोशाक आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान का मिश्रण था। ऐसे में ये बच्चा सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया और चारों ओर इसकी चर्चा हो रही है। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ दो साल पहले दिल्ली के विधानसभा चुनाव के दौरान भी ये बच्चा दिखाई दिया था। लोग इसे बेबी केजरीवाल के नाम से जानते हैं, जबकि तीन साल के बच्चे का नाम असल में अव्यन तोमर है। आप का समर्थक ये बच्चा राहुल तोमर और मीनाक्षी तोमर का बेटा है।

इंटरनेट पर छाया 'बेबी केजरीवाल'
इससे पहले दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी ये बच्चा लोगों की नजरों में आया था जिसके बाद आम आदमी पार्टी ने इसपर ट्वीट भी किया था और कैप्शन में मफलरमैन लिखा गया था। इससे पहले भी राहुल और मीनाक्षी तोमर ने सात साल पहले, उनकी तत्कालीन चार साल की बेटी परी तोमर को आप प्रमुख के रूप में तैयार करके पार्टी के लिए अपना समर्थन दिखाया और इसी तरह की उपस्थिति बनाई थी जिसके बाद वो सोशल मीडिया पर 'लिटिल केजरीवाल' के रूप में खूब वायरल हुई थी। 

आप इस वायरल तस्वीर में देख सकते हैं कि बच्चे ने केजरीवाल का ट्रेडमार्क यानी नीले रंग का मफलर, स्वेटर और चश्मा पहना हुआ था। साथ ही बच्चे ने भगवंत मान की तरह पीली पगड़ी भी पहनी हुई थी। आप मुख्यालय में बच्चा अपने पिता की गोद में दिख रहा था। 

दो साल पहले भी ये बच्चा 'बेबी केजरीवाल' के रूप में इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा था। उस वक्त आप ने 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव जीते थे। इस बार बच्चे ने अब दोनों मुख्यमंत्रियों के वेश में  विजय चिन्ह बनाए हुए तस्वीरें खिंचवाईं।

छवि

आम आदमी पार्टी का ट्वीट
इस तस्वीर को आम आदमी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। शेयर करते हुए कैप्शन में '#बेबीभगवंतमान हमारा प्यारा-सा, शुभंकर #BabyMufflerman अब भगवंत मान को पंजाब का सीएम बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है! #AAPdaCM' लिखा है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree