Home Omg Balenciaga Shoelace Earrings Know The Price Of This Earrings That Look Like Shoelaces

Shoelace Earrings: जूते के फीते जैसे दिखने वाले झुमके की कीमत सुनकर रह जाएंगे हैरान, इस ब्रांड ने किया लॉन्च

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Tue, 23 Aug 2022 02:11 PM IST
विज्ञापन
balenciaga shoelace earrings
balenciaga shoelace earrings - फोटो : instagram/highsnobiety
विज्ञापन

विस्तार

Balenciaga Shoelace Earrings: लड़कियों को कान के झुमकों का बहुत शौक होता है। आपने अक्सर देखा होगा कि लड़किया हर तरह के आउटफिट्स के साथ अलग-अलग तरह की इयररिंग पहनती हैं। मार्केट में कई तरह के इयररिंग्स हैं जो लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचती हैं, लेकिन आज हम आपके एक ऐसे झुमकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका दाम सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। इस अनोखे इयरिंग का दाम कई लोगों की महीने के सैलरी के बराबर है। दरअसल, अजीबोगरीब बात ये है कि ये झुमके जूते के फीतों की तरह है। जी हां, ये सुनने में भले ही अजीब लग रहा है, लेकिन ये सच है। इन जूतों के फीते को फैशन के लिए झुमके के रूप में देखकर हर किसी के मन में यही सवाल आ रहा है, कि आखिर ये अजीबोगरीब आइया किसका है। दरअसल, ये नए ट्रेंड फैशन ब्रांड Balenciaga ने मार्केट में उतारा है। 
 
बता दें फैशन ब्रांड Balenciaga ने महिलाओं के लिए नए झुमके पेश किए हैं, जो देखने में बिल्कुल जूते में बंधे एक फीते की तरह लग रहा है। लोगों को हैरानी इस बात से भी हो रही है कि इस महंगे फैशन ब्रांड ने इस जूते के फीते जैसे दिखने वाले झुमके का दाम भी बहुत अधिक रखा है। 
 
इस इयररिंग को खरीदने के लिए कई लोगों को तो अपनी पूरे महीने की सैलरी भी खर्च करनी पड़ सकती है। बता दें, फैशन ब्रांड Balenciaga ने शूलेस इयररिंग्स की कीमत 250 अमेरिकी डॉलर (20,000 रुपये) रखी है। जी हां, इस नए ट्रेंड को अपनाने के लिए आपको जेब ढीली करनी पड़ जाएगी।


तस्वीर में आप देख सकते हैं कि ये झुमके जूते के फीते ही हैं, जो कान की बाली से चिपके हुए हैं। इस तस्वीर को  Highsnobsociety नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है। ये अक्सर फैशन ट्रेंड से संबंधित कई चीजें पोस्ट करता रहता है।
 
इस अजीब झुमके के लिए इंटरनेट पर लोगों ने इस ब्रांड का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं। हालांकि,ये पहली बार नहीं है कि इस ब्रांड ने अपने प्रोडक्ट से लोगों को हैरान कर दिया। पहले भी बालेनियागा ने एक 'कचरा पाउच' लॉन्च किया था. जिसे देखकर हर कोई हैरान था।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree