इंटरनेट की दुनिया में आए दिन मजेदार किस्से-कहानियां वायरल होती रहता है। ऐसा ही एख किस्सा इन दिनों अमेरिका के मिसौरी प्रांत में सेंट लुइस चिड़ियाघर से सामने आया है। जहां बॉल पाइथन नाम की अजगर ने 7 अंडो को जन्म दिया है। जू कीपर्स की माने तो उसका इस उम्र में एक साथ इतने अंडे देना सामान्य बात नहीं है।
इस कहानी को लेकर सबसे हैरान करने वाली बात तो ये है कि ये मादा अजगर पिछले 20 वर्षों से किसी भी नर अजगर या फिर सांप के संपर्क में नहीं आई, बावजूद इसके इसने अंडे दे दिए। अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगी कि ये हुआ तो हुआ कैसे?
जू की हर्पीटोलॉजी डिपार्टमेंट के मैनेजर मार्क वेनर की माने तो कि ऐसा होना बहुत रेयर है लेकिन असंभव तो कतई नहीं क्योंकि ये प्रजाति कई बार बिना पार्टनर के भी अंडे भी दे देती हैं। दरअसल सांप वर्षों तक स्पर्म्स को स्टोर कर रख सकते हैं।
आपको बता दें, ये पोस्ट फेसबुक पर 8 सिंतबर को किया गया था. जिसको 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके है, वहीं इसके साथ ही 4 हजार से ज्यादा शेयर्स और 7 हजार से अधिक रिएक्शन आ चुके है। बताया जा रहा है कि गेंद अजगर का कोई आधिकारिक नाम नहीं है।
इस मादा पायथन को साल 1961 में इस जू में लाया गया था। साल 2009 में उसने कई अंडे दिए। पर दुख की बात ये रही कि उनमें से कोई नहीं बचा। उसने 1990 में भी अंडे दिए थे। उस दौरान इन सांप को कुछ समय के लिए एक साथ रखा गया था लेकिन फिर अलग कर दिए गए।
आगे पढ़ें