Home Omg Bengaluru Bullet Rider Fined 57 Thousand Violation 101 Times Traffic Violation

11 महीने में 101 बार तोड़ा कानून, पुलिस ने काटा 5.5 फीट का चालान, रकम जान हो जाएंगे हैरान

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Sat, 29 Aug 2020 12:41 PM IST
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार

बुलेट एक ऐसी बाइक है जिस पर बैठने की चाहत हर किसी के अंदर होती है, इस पर बैठने के बाद हर किसी के अंदर फिल्म के हीरो वाली फीलिंग आने लगती है।अब किसी हीरो को टुच्ची हरकतें तो कतई शोभा नहीं देती ना!  खैर, मामला है बेंगलुरु का जहां एक बुलेट राइडर ने फिछले 11 महीनों में 101 बार ट्रैफिक रुल्स तोड़े।

टीओआई में छपी रिपोर्ट के मुताबिक एल राजेश कुमार ने 1 साल में 101 बार ट्रैफिक रुल्स तोड़े, जिसके लिए उन पर 57000 रुपये का फाइन लगाया गया। दरअसल बुधवार को जब पुलिस ने एल राजेश कुमार (25) को ट्रैफिक नियम तोड़ने के लिए पकड़ा तो उन्हें नहीं पता था कि यह वाला चलाना बहुत लंबा साबित होने वाला है। 
जी हां, 101 नियम तोड़ने के लिए उन्हें 5.5 फीट लंबा चालान सौंपना पड़ा, जांच में बात यह बात भी सामने आई कि आज के ही दिन उनके 6 चालान कट चुके हैं और ये 7वां है। इसके साथ ही उन्हें पता चला कि राजेश के खिलाफ 94 केस पहले भी पेंडिंग पड़े हैं, कहने का मतलब है कि 94 चालान ऐसे है जिन्हें राजेश द्वारा अभी तक भरे गए हैं।
जांच कर रहे पुलिसकर्मी ने बताया कि बीते अप्रैल में उन पर 60 बार से ट्रैफिक नियम तोड़ा,फिलहाल पुलिस ने बुलेट जब्त कर ली है। उनका कहना है कि अगर उन्होंने जल्द ही 57000 रुपये फाइन नहीं भरा, तो बाइक के लिए उन्हें कोर्ट जाना होगा, अब आप कह सकते है कि बुलेट चलाने वाले लोग जो हीरो टाइप फील लेते हैं। उन्हें भी इस बात ध्यान रखना चाहिए कि हीरो कानूनों की रिस्पेक्ट करता है ना कि उन्हें तोड़ता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree