कहते हैं कभी-कभी परेशानियों से निपटने के लिए इंसान ऐसी तरकीब खोज निकालता है कि वह अपनी परेशानी से उभर तो जाता ही है लेकिन वह लोगों के बीच मिसाल बन जाता है। जी हां आज हम आपको एक ऐसे ही शख्स के बारे में बताएंगे जिसने अपनी परेशानी से निजात पाने के लिए गजब का दिमाग दौड़ाया और लोगों के सामने उदाहरण बन गए।
भोपाल के शिवाजी नगर में बार-बार लोगों द्वारा पता पूछने से परेशान होकर एक शख्स ने ऐसा काम किया, जिसकी वजह से लोगों ने उससे एड्रेस पूछना बंद कर दिया, मगर अपने इस अनोखे काम की वजह से वह शख्स सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आ गया है।
शख्स ने बार बार लोगों द्वारा एड्रेस पूछने से परेशान होकर पूछताछ केंद्र की तरह अपने टेबल पर पूछताछ पोस्टर लगा दिया और उस पर लिख दिया कि पूछताछ केंद्र पता बताने के 5 रुपये. जिस कारण लोगों ने उससे एड्रेस पूछना तो बंद कर दिया। दरअसल, शिवाजी नगर के सुलभ शौचालय पर काम करने वाले दशरथ रैकवार पिछले काफी समय से परेशान थे।
लोग उनके शौचालय के सामने आते और उनको बुलाकर उनसे एड्रेस पूछते। हालांकि उनको एड्रेस बताने में परेशानी नहीं थी, मगर कुछ लोग अपनी कार में बैठे-बैठे आवाज़ देकर बुलाते और पता पूछते हैं। कई लोग तो इस दौरान दशरथ के साथ दुर्व्यवहार भी कर देते हैं।
इसी के चलते दशरथ ने शौचालय के बाहर एक टेबल कुर्सी लगा दी। उसपर पोस्टर लगा दिया, जिस पर लिखा है 'पूछताछ केंद्र- पता बताने की फीस 5 रुपए'। दशरथ का कहना है कि इस पोस्टर के लगने बाद लोग उनको शौचालय से बुलाकर पता पूछने वालों का आना बंद हो गया है। दशरथ ने आगे बताया कि ऐसा करने के बाद लोग उनको परेशान नहीं कर रहे हैं। यहां आपको बता दें कि जो लोग दशरथ के पास आकर पता पूछ रहे हैं, वो उनको पता बता रहे हैं, उनसे पैसे भी नहीं लेते है।
आगे पढ़ें
बार-बार पता पूछने वालों से परेशान शख्स ने खोला पूछताछ केंद्र, एड्रेस जानने के लिए देने होंगे पांच रुपए