Home Omg Bihar News Man Sleep On Railway Track In Bihar After A While Rajdhani Express Arrived On The Line

रेलवे लाइन पर चारपाई डालकर सो रहा था शख्स, आ गई राजधानी एक्सप्रेस, फिर हुआ कुछ ऐसा

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: संकल्प सिंह Updated Mon, 31 May 2021 02:43 PM IST
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार

इन दिनों बिहार से एक बहुत ही अजीबो-गरीब मामला सामने निकलकर आया है, जहां पर एक शख्स मेन रेलवे लाइन पर चारपाई डालकर सो गया। इस कारण मजबूरन राजधानी एक्सप्रेस को ट्रेक पर रुकना पड़ा। खुशी की बात यह रही कि इस दौरान शख्स की जान नहीं गई। ये अजब-गजब मामला इस समय भारत के कई राज्यों में खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
घटना बिहार के दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन और पटना जंक्शन पर स्थित बनाही स्टेशन की है। यहां पर एक शख्स रेलवे लाइन के मुख्य ट्रैक पर आराम से चारपाई डाल कर सो रहा था। इसी बीच आनंद विहार से गुवाहाटी जाने वाली जाने वाली ट्रेन डाउन नॉर्थ एक्सप्रेस के लोको पायलट ने रघुनाथपुर से बनाही स्टेशन के बीच अपलाइन पर इस शख्स को खटिया डालकर सोते हुए देखा। लोको पायलट ने फौरन इसकी जानकारी वॉकी-टॉकी के जरिए बनाही स्टेशन के कंट्रोल रूम को दी। 
बनाही स्टेशन को जैसे ही इसके बारे में पता चला उसने फौरन राजधानी एक्सप्रेस के लोको पायलट को इस बात की सूचना दी और उसे रुकने के लिए कहा। आपको बता दें कि राजधानी एक्सप्रेस राजेंद्र नगर टर्मिनल से खुलकर उसी ट्रैक से गुजर कर नई दिल्ली जाने वाली थी, जिस पर शख्स चारपाई लगाकर सो रहा था। घटना की जानकारी मिलने के बाद लोको पायलट सजग हो गया और ट्रेन को कुछ देर के लिए रोक दिया। 
हालांकि इसके बाद जब ट्रेन धीरे-धीरे बनाही स्टेशन से रघुनाथपुर के लिए आगे बढ़ी तो ट्रेक पूरी तरह खाली मिला और चारपाई ट्रैक के किनारे पड़ी थी। इस बात का पता अब तक नहीं लग पाया है कि ट्रैक पर कौन सोया था? आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बात की जानकारी होते ही रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया था।
खुशी की बात यह रही कि किसी भी बड़े हादसे ने इस दौरान जन्म नहीं लिया। अमूमन देखा जाता है कि कई लोग अपनी जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रेक पर सोते हैं या उस पर बैठते हैं। ऐसी लापरवाही कभी भी नहीं करना चाहिए, वरना अंजाम काफी बुरा हो सकता है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree