Home Omg Bijnor Groom Got Late Bride Finds Another Groom For Herself

बरात आने में हुई देरी तो दुल्हन ने ढूंढ लिया दूसरा दूल्हा

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Neelam Tripathi Updated Tue, 10 Dec 2019 10:32 AM IST
विज्ञापन
CONCEPT
CONCEPT - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार

शादियों का सीजन शुरू हो गया है ऐसे में आपको कई अजीबो-गरीब किस्से सुनने को मिल ही जाएंगे। कभी दुल्हा भाग गया तो कभी दुल्हन। कभी दुल्हन धरना देने लग गया तो कभी दुल्हन ने गुस्से में बरात वापस भिजवा दी। ऐसे कई किस्से अखबार की सुर्खियों में अपनी जगह घेर ही लेते हैं लेकिन बिजनौर में तो कुछ अलग ही कांड हो गया। 
यूपी के बिजनौर से कुछ इसी तरह का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। दूल्हा बरात लेकर लेट पहुंचा, तो दुल्हन ने अपने लिए दूसरा दूल्हा ढूंढ लिया। ये अनोखा मामला बिजनौर के नांगलजाट गांव का बताया जा रहा है।
दरअसल, बारात पहुंचने का समय दोपहर 2 बजे रखा गया था, लेकिन जब बारात देर शाम तक भी दुल्हन के घर नहीं पहुंची, तो दुल्हन पक्ष वाले इससे बेहद नाराज हो गए। बस फिर क्या था दुल्हन ने शादी से ही इंकार कर दिया। 
एक रिपोर्ट के मुताबिक, बरात लेट पहुंचने की मुख्य वजह वर पक्ष द्वारा की जा रही दहेज की डिमांड को बताया जा रहा है। बारात निकलने के साथ ही वर पक्ष की ओर से लगातार दहेज की मांग की जा रही थी। दूल्हे के परिजनों की ओर से मोटर साइकिल व कैश की मांग की जा रही थी, लेकिन दुल्हन पक्ष वाले दहेज देने में असमर्थ थे। 
दूसरी ओर वर पक्ष का कहना है कि जैसे ही वो विवाह स्थल पर पहुंचे दुल्हन पक्ष के लोगों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान कई बारातियों को एक कमरे में बंधक भी बनाया गया।
पुलिस का कहना है कि मामला डेढ़ महीने पुराना है। दोनों पक्ष शिकायत लेकर हमारे पास आये हुए थे। इस दौरान दुल्हन ने साफ़ तौर पर ससुराल जाने से इंकार कर दिया था। इसके बाद हमने आपसी सहमति से दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree