Home Omg Billionaires Have Built Banana Island For Themselves Common Man Gets Entry Like This

अजब-गजब: अरबपतियों ने बनवाया अनोखा आइलैंड, मिलती हैं दुनिया की सभी सुविधाएं

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Fri, 13 May 2022 10:24 AM IST
विज्ञापन
अरबपतियों ने बनवाया बनाना आइलैंड
अरबपतियों ने बनवाया बनाना आइलैंड - फोटो : facebook/Banana Island Resort Doha by Anantara
विज्ञापन

विस्तार

Banana Island In Nigeria: अमीर लोगों की बात ही अलग होती है, अमीर लोग खुद को समाज से बिल्कुल अलग और ऊपर रखते हैं। इनकी लाइफस्टाइल भी बेहद आलीशान होती है। वहीं दुनिया भर के अमीर लोग अपने रहने की जगह पर करोड़ों रुपये खर्च करते हैं। कई बार तो अपनी सुविधाओं के लिए आइलैंड तक बना लेते हैं। ऐसे ही एक अमीरों के आइलैंड की चर्चा इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर की जा रही है, जिसका नाम बनाना आइलैंड (Banana island) है। इस आइलैंड का आकार भी एक बनाना यानी केले के जैसा ही है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस आइलैंड को खासकर अरबपतियों ने अपने रहने के लिए बनाया है।

इस आइलैंड पर दुनिया भर की सभी सुख सुविधाएं मौजूद हैं। वहीं आम आदमी को यहां पर जाने की अनुमति नहीं है। इस आइलैंड पर जाने के लिए किसी भी आम आदमी को इनविटेशन की जरूरत होती है। ये आलीशान आइलैंड नाइजीरिया के लागोस (Lagos, Nigeria) में है, जहां केवल अरबपति लोग ही रहते हैं।

एक घर की कीमत करोड़ों में
बनाना आइलैंड न्यूयॉर्क, पेरिस, सैन डिएगो, टोक्यो की महंगी जगहों को भी टक्कर देता है। चारों ओर चकाचौंध नजर आने वाले इस आर्टिफिशियल आइलैंड के घरों की कीमतों को सुनकर आम आपके होश उड़ जाएंगे। जानकारी के मुताबिक यहां  1 स्क्वायर मीटर का दाम करीब 84 हजार रुपये है। 

402 एकड़ में फैले रेत के बेस पर बना है आइलैंड
बनाना आइलैंड को अरबपतियों ने अपनी शांति के लिए बनाया है। साल 2019 की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस आलीशान आइलैंड को साल 2000 में बनाया गया था। करीब 402 एकड़ में फैले रेत के बेस पर इस आइलैंड को बनाया गया है।

वहीं अभी तक इस आइलैंड पर मौजूद सबसे महंगे घर की कीमत की बात करें तो ये लगभग 100 करोड़ रुपये है। 2600 स्क्वायर मीटर में फैले इस घर में 6 बेडरूम हैं। इसके अलावा इस आइलैंड पर सिक्योरिटी और प्राइवेसी का खास ख्याल रखा जाता है। 
 
इनविटेशन के बिना नहीं मिलती एंट्री
सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए 'बनाना आइलैंड' पर आम लोगों नहीं जा सकते हैं। अगर आपका घर यहां पर नहीं है तो आपको यहां जाने के लिए इनविटेशन की जरूरत होगी। लोगों की संख्या कम होने की वजह से इस आइलैंड पर ट्रैफिक भी बेहद कम नजर आता है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree