अक्सर छोटी छोटी चिडियों की कई सारी क्यूट वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते रहते हैं। इन वीडियोज में आप इनके अद्भुत कारनामों को देख सकते हैं। यह वीडियोज बहुत मजेदार होते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक चिड़िया चुपके से एक शॉप के अंदर घुस जाती है और एक छोटा चिप्स का पैकेट चुरा कर बाहर भाग आती है। वीडियो में दिख रही यह चिड़िया सीगल है।
यह वीडियो बहुत ही क्यूट है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि शॉप के बाहर ऑटोमेटिक गेट लगा हुआ है। सीगल चिड़िया जैसे ही शॉप के गेट पर जाती है। गेट अपने आप खुल जाता है। शॉप के अंदर प्रवेश करके चिड़िया सीधे चिप्स पर अटैक करती है। चिप्स के पैकेट को अपने मुंह में फंसाकर ऐसे सरपट भागती है कि कोई देख न ले। चिड़िया जैसे ही गेट के पास पहुंचती है, गेट अपने आप खुल जाता है। इसके बाद शॉप के बाहर आकर वह अपनी चोंच के सहारे चिप्स के पैकेट को फाड़ने की कोशिश करती है।
इस दौरान किसी शख्स ने बाहर से इस शातिर चिड़िया का वीडियो बना लिया। इस वीडियो को तिशा डोगरा नामक ट्विटर यूजर ने अपने ट्विटर अकॉउंट पर शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए उसने लिखा - "The reason not to have automatic doors 😂😂😂" अर्थात ऑटोमेटिक दरवाजा न होने का सबसे बड़ा कारण।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहा है। इस पर अब तक 1 लाख 30 हजार के ऊपर व्यूज आ चुके हैं। वहीं 3 हजार 6 सौ के ऊपर लाइक्स इस पर मिल चुके हैं। कई सारे लोग चिड़िया की इस शातिर चोरी पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
आगे पढ़ें
एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक चिड़िया चुपके से एक शॉप के अंदर घुस जाती है और एक छोटा चिप्स का पैकेट चुरा कर बाहर भाग आती है। चिड़िया की यह चोरी सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है।