Home Omg Biryani Samosa Picture Going Viral On Internet People Got Angry After Seeing The Wierd Food Combination

Biryani Samosa: समोसे के अंदर भर दी बिरयानी, सोशल मीडिया पर 'बिरयानी समोसा' देखकर भड़के लोग

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Wed, 29 Mar 2023 11:41 AM IST
सार

हाल ही में सोशल मीडिया पर बिरयानी समोसा की तस्वीर सामने आई है, जिसके बाद लोग जमकर अपने-अपने रिएक्शन देने में लगे हैं। हालांकि ज्यादातर लोग इस अजीबोगरीब कॉम्बिनेशन से खुश नहीं है। 

विज्ञापन
क्या आपने खाया है बिरयानी समोसा?
क्या आपने खाया है बिरयानी समोसा? - फोटो : twitter/@khansaamaa
विज्ञापन

विस्तार

Biryani Samosa: आजकल लोग फूड एक्सपेरिमेंट के नाम पर अजीबोगरीब डिश बना रहे हैं। आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ अतरंगी डिश देखने को मिल जाती है, जिसे देखकर ही दिमाग घूम जाता है। आइसक्रीम पकौड़ा, चॉकलेट समोसा और मैगी के साथ अलग-अलग कॉम्बिनेशन के बाद अब सोशल मीडिया पर एक नई डिश देखने को मिली है, जिसे देखकर आप शायद ही इसे खाने के बारे में सोचेंगे। दरअसल इन दिनों इंटरनेट पर 'बिरयानी समोसा' की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। 'बिरयानी और समोसा के इस अजीब कॉम्बिनेशन को देखकर हर कोई हैरान है। ऐसे में कई सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए हैं। 

हाल ही में सोशल मीडिया पर बिरयानी समोसा की तस्वीर सामने आई है, जिसके बाद लोग जमकर अपने-अपने रिएक्शन देने में लगे हैं। हालांकि ज्यादातर लोग इस अजीबोगरीब कॉम्बिनेशन से खुश नहीं है। 

देखें तस्वीर-



सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस 'बिरयानी समोसा' की तस्वीर को देखकर हर कोई हैरान है। तस्वीर में देखा जा सकता है कि समोसे में आलू की जगह बिरयानी भरी गई है। अब तक आपने कई तरह की फिलिंग वाले समोसे खाए होंगे लेकिन इसमें बिरयानी की फिलिंग नई है। लोगों का कहना है कि बिरयानी ही एक आखिरी चीज थी जिसे समोसे में भरा जा सकता था और लोगों ने उसे भी पूरा कर दिया। ट्विटर पर शेयर की गई इस तस्वीर में एक शख्स ने समोसा में चिकन बिरयानी भर दी है और इसे बिरयानी समोसा नाम दिया है।

इस तस्वीर को ट्विटर पर @khansaamaa नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 3 लाख 20 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है। साथ ही बहुत कम लोगों ने इसे लाइक किया है। ज्यादातर लोग इस डिश को देखकर भड़के हुए हैं और पोस्त पर कमेंट कर के अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। 
  

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree