Home Omg Bjp Mp Jamyang Tsering Namgyal Said I Cannot Accept Friend Request

370 पर भाषण देकर मचा दिया था धमाल, अब लोगों से माफी मांग रहे लद्दाखी नेता नामग्याल

कन्वर्जेंस डेस्क, अमर उजाला Published by: Ayush Jha Updated Thu, 08 Aug 2019 01:25 PM IST
विज्ञापन
प्रतिकात्मक तस्वीर
प्रतिकात्मक तस्वीर - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार

कभी-कभी हीरोपंती भी भारी पड़ती है। संसद में जोरदार भाषण ने लद्दाख से भाजपा सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल को रातों-रात स्टार बना दिया, लेकिन साहब को यह सब भा नहीं रहा। जिस शख्स का नाम कभी किसी ने सुना ही नहीं वो अचानक लाइम लाइट में आ जाता है और उनके साथ भी वही होता है जो प्रिया प्रकाश वॉरियर के साथ हुआ। इनका भाषण हिट हुआ तो उनकी आंखों की शरारतें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनीं। लेकिन प्रिया प्रकाश ने फैंस का प्यार झेल लिया लेकिन जामयांग सेरिंग नामग्याल को यह प्यार बर्दाश्त नहीं हो रहा और अब वो लोगों से गुहार लगाते दिख रहे हैं कि 'मुझे बख्श दो'। 
लद्दाख से भाजपा सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल ने अनुच्छेद 370 को लेकर लोकसभा में हुई चर्चा के दौरान जोरदार भाषण दिया था। उनके भाषण ने सभी को प्रभावित किया, जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तक उनके भाषण का वीडियो ट्वीटर पर शेयर किया। नामग्याल ने अब ट्वीट करते हुए एक परेशानी साझा की। उन्होंने कहा है कि वह फेसबुक पर अब और अधिक लोगों की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट नहीं कर सकते हैं। 
 
उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, "मैं फेसबुक अकाउंट पर अब और ज्यादा फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट नहीं कर सकता हूं। क्योंकि इसकी लिमिट पांच हजार को पार कर गई है। तो कृपया इसे लाइक करें और मेरे आधिकारिक फेसबुक पेज से जुड़े रहें।"  उन्होंने अपने फेसबुक के आधिकारिक पेज का लिंक भी शेयर किया। प्रधानमंत्री मोदी ने भी नामग्याल की स्पीच को लोकसभा में दिया एक उत्कृष्ट भाषण बताया। प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा, "वह लद्दाख के हमारे बहनों और भाइयों की आकांक्षाओं को प्रस्तुत कर रहे हैं, जरूर सुनें।" उन्होंने भाषण का लिंक भी शेयर किया। 
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला Hindi News Android APP अपने मोबाइल पर।

भाषण के दौरान सदन में कई बार ठहाके भी लगे। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने भी उनकी तारीफ की। नामग्याल लद्दाख से भारतीय जनता पार्टी के सांसद हैं। वे 34 साल के हैं। वह भौगोलिक दृष्टि से सबसे बड़े लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। नामग्याल साल 2019 में हुए आम चुनाव में पहली बार चुनकर संसद में पहुंचे हैं। इन दिनों अनुच्छेद 370 पर लोकसभा में दिए अपने भाषण को लेकर चर्चा में हैं।
इन पदों पर रहे
वर्तमान सांसद नामग्याल वर्ष 2015 से 2019 तक लद्दाख ऑटोनॉमस हिल डेवलपमेंट काउंसिल लेह में सदस्य रहे हैं। साल 2018 से 2019 तक इसी काउंसिल में चेयरपर्सन का पद संभाल चुके हैं। सिर्फ यही नहीं वे समय-समय पर भाजपा में भी विभिन्न पदों पर रह चुके हैं। मई 2019 में हुए आम चुनाव में लोकसभा के लिए चुने गए हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree