Home Omg Breast Milk Banks Where Woman Donate Their Milk

महिलाएं खुशी से दान कर रही है अपना दूध ताकि भर सके नवजात मासूमों का पेट

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Sun, 29 Dec 2019 11:30 AM IST
विज्ञापन
प्रतिकात्मक तस्वीर
प्रतिकात्मक तस्वीर - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार

किसी भी नवजात बच्चे के लिए उसकी मां का दूध किसी अमृत से कम नहीं होता, ये वहीं दूध है जो बच्चे के शरीर में खून बनकर दौड़ता है। ये दूध सभी नवजात शिशु को मिल सके इसलिए देशभर में नए किस्म बैंक बनाए जा रहे है जो दूघ बैंक से जाना जाएगा।

अब आपके मन में सवाल तो जरूर उठ रहा होगा कि भला इस बैंक का नवजात शिशु के साथ क्या कनेक्शन है। आपको जानकर हैरानी होगी इन बैंकों में मां का दूध उपलब्ध होगा जो नवजात बच्चों को पिलाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। 
देश के सभी नवजात बच्चों को मां का दूध मिले, इसके लिए कई राज्यों में दूध बैंक खोले जा रहे हैं। इनमें मां का दूध मिलता है। केंद्र सरकार भी इन बैंकों को खुलवाने के लिए फंड दे रही है। कई राज्यों में डिमांड के बाद केंद्र सर्कार इन बैंकों के लिए आर्थिक सहायता दे रही है।
कई मामलों हमारे सामने ऐसे आते है जो जिसमे महिला को दूध नहीं आता या कम आता है। ऐसी स्थिति में वह नवजात शिशु स्तनपान से वंचित रह जाता है। इसके अलावा जन्म के समय महिला की मृत्यु होने पर भी ऐसे दुग्ध बैंक नवजात शिशुओं के लिए बहुत उपयोगी है। 
मां का दूध उपलब्ध करवाने वाले बैंक, ब्लड बैंक की तरह काम कर रहे हैं, जो मां किसी लाचारी के कारण अपने बच्चे को स्तनपान नहीं करवा पाती, वो इन बैंकों में दूध दान कर देती हैं। यहां दूध को वैज्ञानिक तरीके से फिल्टर कर लंबे समय के लिए रखा जाता है। ये दूध वंचित बच्चों के भरण-पोषण के लिए इस्तेमाल किया जाता है। 2018 के आंकड़े के मुताबिक, अभी राजस्थान में 13 दूध बैंक बनाए गए हैं, जबकि महाराष्ट्र में 12 बैंक हैं। वहीं तमिलनाडु में 10 दूध बैंक हैं। अब इन राज्यों के अलावा चेन्नई में भी दूध बैंक खोला जा रहा है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree