Home Omg Bride Married To A Barati After Groom Ran Away In Between The Marriage In Maharajpur

अजब गजब: बीच शादी दूल्हा हुआ फरार, दुल्हन को बाराती से करना पड़ा विवाह

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: संकल्प सिंह Updated Wed, 19 May 2021 01:12 PM IST
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार

इन दिनों एक अजब-गजब मामला सुनने में आ रहा है, जहां दूल्हा बीच शादी से फरार हो गया। इसके बाद दुल्हन को मजबूरन शादी समारोह में आए एक बाराती से शादी करनी पड़ी। ये घटना इन दिनों काफी तेजी से वायरल हो रही है। इसकी चर्चा हर ओर हो रही है, जो भी इस खबर के बारे में सुन रहा है उसे इस पर यकीन नहीं हो रहा है।  
यह अजीबो-गरीब घटना महाराजपुर इलाके की है। दूल्हा खूब धूमधाम के साथ बारात लेकर दुल्हन के घर पर आया। द्वारा पूजा से लेकर शादी से पहले होने वाली सभी रस्में ठीक ढंग से हो गई थी। जयमाल भी कुशल मंगल से संपन्न हुआ। इसके बाद दुल्हन के परिवार वाले शादी के मुख्य समारोह की तैयारी कर ही रहे थे कि दूल्हा अचानक से गायब हो गया।
इसके बाद बारातियों और घरातियों दोनों ने दूल्हे को ढूंढने की शुरुआत कर दी ताकि शादी ठीक ढंग से संपन्न हो जाए। काफी देर दूल्हे को ढंढने के बाद भी दूल्हा नहीं मिला। इसके बाद देर रात ये पता चला कि दूल्हा शादी नहीं करना चाहता था इसलिए जानबूझकर बीच शादी से भाग गया। ये सब प्रकरण देख दुल्हन काफी ज्यादा घबरा गई थी।   
इस बीच दुल्हन का परिवार काफी दुखी हो गया था। इस दौरान एक शख्स ने दुल्हन के परिवार को यह सलाह दी कि आप बारात में आए किसी योग्य शख्स को देखकर दुल्हन की शादी कर दीजिए। सलाह को दुल्हन के परिवार वालों ने फौरन मान लिया और बारात में आए एक योग्य वर को चुना। उसके बाद दुल्हन के परिवार ने उसके माता-पिता से बात की और अपनी बेटी की शादी उससे करवा दी। 
दुल्हन के परिवार ने भागे हुए दूल्हे और उसके परिवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी है। घटना पर नरवाल थाना क्षेत्र के इंस्पेक्टर शेष नारायण पांडेय का कहना है कि हमें वर पक्ष और वधु पक्ष दोनों परिवार की तरफ से शिकायत मिली है। वहीं गौरतलब बात है कि दूल्हे के पिता धर्मपाल ने अपने भागे हुए बेटे का पता लगाने की मांग की है। इस घटना को लेकर जांच जारी है। आगे जो भी होगा उसको ध्यान में रखकर कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree