Wedding Video: सोशल मीडिया पर आए दिन शादी के वीडियो वायरल होते रहते हैं। इनमें कई वीडियो काफी खूबसूरत होते हैं, तो कुछ बेहद हैरान करने वाले। शादी में होने वाले रीति रिवाजों से लेकर डांस तक के वीडियो से इंटरनेट भरा पड़ा है। बदलते जमाने के साथ ही शादी-ब्याह में होने वाली रस्मों में भी काफी बदलाव आया है। पहले दूल्हा-दुल्हन काफी शर्माते थे, लेकिन अब वह शर्माते नहीं है, बल्कि स्टेज पर ही मस्ती करते हुए देखे जा सकते हैं। अब इस बीच एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप हैरत में पड़ जाएंगे।
अब दुल्हन अपने दिल की बात बिना किसी शर्म के खुलकर दूल्हे से कहती है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि अपनी शादी के दिन दुल्हन कार के बोनट पर बैठकर दूल्हे के घर पहुंच जाती है। फिर सड़क पर ऐसा काम करती है जिसे देखने के बाद आप तारीफ करेंगे।
वीडियो में दिख रहा है कि कार के बोनट पर बैठी दुल्हन रोमांटिक अंदाज में दूल्हे से शादी को लेकर सवाल करती है। दुल्हन का यह अंदाज लोगों को काफी पंसद आ रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि वह शादी के दिन दूल्हे के घर पहुंच जाती है।
दूल्हे के घर पहुंचने के बाद वह जोर जोर से चिल्लाकर अपने दिल की बात कहती है। वह पूरी तरह शादी के जोड़े में सज-धजकर कार के बोनट पर बैठकर दूल्हे के घर पहुंची थी। इसके बाद वह जैसे ही दूल्हे के घर पर पहुंचती है दूल्हा घर की बालकनी में आकर खड़ा हो जाता है।
यहां देखें वीडियो...
इसके बाद दूल्हे को देखकर दुल्हन चिल्ला चिल्लाकर कहती है मुझे तमुसे ही शादी करनी थी। हैरानी भरे अंदाज में दूल्हा पूछता है हां? इसके बाद दुल्हन फिर कहती हां। इस दौरान दुल्हन काफी खुश नजर आ रही है।
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर witty_wedding नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, 'बॉस दुल्हन अपने दूल्हे को डीडीएलजे स्टाइल में प्रपोज कर रही है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
आगे पढ़ें
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि अपनी शादी के दिन दुल्हन कार के बोनट पर बैठकर दूल्हे के घर पहुंच जाती है। फिर सड़क पर ऐसा काम करती है जिसे देखने के बाद आप तारीफ करेंगे।