Home Omg British Royal Family Posted A Job For New Housekeeper Salary Is Above 1 8 Million

ये रॉयल फैमिली ढूंढ रही है हाउसकीपर, सैलरी और सुविधाएं सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Sat, 31 Oct 2020 08:04 PM IST
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार

आज के जमाने में हर कोई चाहता है कि अच्छी पढ़ाई-लिखाई के बाद बढ़िया सैलरी वाली नौकरी मिल जाए, लेकिन अगर हम कहें कि आपको हाउसकीपर की नौकरी में ही कई पढ़े-लिखों से ज्यादा सैलरी मिल जाएगी तो आपको सुनने में यह मजाक लगेगा, लेकिन यह बात सच है। 

जी हां, ब्रिटेन के शाही परिवार को एक काबिल हाउसकीपर की तलाश है और इसके लिए उसे 18.5 लाख रुपये की शुरुआती तनख्वाह दी जाएगी, बशर्ते कि उसे सभी मानदंडों पर खरा उतरना होगा। इस नौकरी के बारे में शाही परिवार की आधिकारिक वेबसाइट 'द रॉयल हाउसहोल्ड' पर जानकारी दी गई है। आवेदन करने की आखिरी तारीख एक नवंबर रखी गई है। दो नवंबर को इसके लिए साक्षात्कार लिए जाएंगे। 
'द रॉयल हाउसहोल्ड' पर दी गई जानकारी के मुताबिक, यह लेवल 2 अप्रेंटिसशिप जॉब है, जिसके पद का नाम हाउसकीपिंग असिस्टेंट है। इस नौकरी के लिए चयनित उम्मीदवार को ब्रिटेन के विंडसर कैसल (महल) में काम करना होगा। हफ्ते में पांच दिन का काम होगा और दो दिन की छुट्टी मिलेगी। इसके अलावा चयनित व्यक्ति को साल में 33 दिन की छुट्टी (बैंक की छुट्टियों सहित) अलग से भी मिलेगी। 
सैलरी के अलावा चयनित उम्मीदवार को रहने और खाने का खर्च भी ब्रिटेन के शाही परिवार द्वारा ही दिया जाएगा। इतना ही नहीं, नौकरी में यात्रा पर होने वाला खर्च भी अलग से मिलेगा। सबसे जरूरी बात कि नौकरी के लिए उम्मीदवार को अंग्रेजी और गणित में दक्ष  होना अनिवार्य है।  
इस नौकरी के लिए चुने गए उम्मीदवार को पहले 13 महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी। उसके बाद उसे शाही परिवार द्वारा एक स्थायी कर्मचारी के रूप में काम पर रखा जाएगा। काम के दौरान उसे शाही परिवार के अलग-अलग निवास स्थानों पर भी स्थानांतरित भी किया जाएगा, जिसमें बकिंघम पैलेस भी शामिल है।
इस नौकरी के लिए चयनित व्यक्ति का मुख्य काम शाही महलों के अंदरूनी हिस्से में साफ-सफाई का होगा। साथ ही उसे महलों के अंदर मौजूद वस्तुओं की देखभाल को भी सुनिश्चित करना होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ब्रिटेन के शाही महलों में सैकड़ों लोग काम करते हैं और उन सभी की सैलरी काफी अच्छी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree