Home Omg Bus Conductor Surendra Sharma Came As An Angel Of God To The People In This Scorching Summer

Bus Conductor: भयंकर गर्मी में लोगों के लिए देवदूत साबित हुआ ये बस कंडक्टर, लोग बोले- ये है रियल हीरो

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Thu, 09 Jun 2022 05:21 PM IST
विज्ञापन
Bus Conductor Viral Photo
Bus Conductor Viral Photo - फोटो : twitter/AwanishSharan
विज्ञापन

विस्तार

Bus Conductor Viral Photo: जहां एक तरफ इस कलयुग के जमाने में हर किसी के अंदर नकारात्मकता भरी हुई है। वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो अपने काम के साथ-साथ आम लोगों का भी ख्याल रखते हैं। अपने काम तो हर कोई पूरे करता है, लेकिन बहुत कम लोग होते है, जो दूसरों के लिए भी कुछ काम करते हैं। ऐसे लोग अपनी उदारता और करुणा से समाज में आम लोगों के लिए प्रेरणा बनते हैं। इन दिनों भी एक ऐसा ही शख्स सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल, ये शख्स एक बस कंडक्टर है, जिसकी एक दिल छू लेने वाली तस्वीर इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में एक बस कंडक्टर को अपनी बस के सवारियों को पानी पिलाते हुए देखा जा रहा है।

खास बात ये है कि यह शख्स 12 साल से लगातार ये काम कर रहा है। लेकिन उनकी इस कहानी को पहचान जब मिली जब एक आईएएस अधिकारी ने ट्विटर पर उसकी तस्वीर शेयर करते हुए ये कहानी दुनिया के सामने पेश की।

बस की सवारियों को पानी देता है ये कंडक्टर
बस कंडक्टर सुरेंद्र बहुत ही नेक काम करते है, दरअसल, जब कोई यात्री बस में चढ़ता है, तो वह सबसे पहले उनके सामने एक गिलास पानी की पेशकश करते है। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि सुरेंद्र पानी से भरा एक लोटा लेकर बस में घूमते नजर आ रहे हैं।

वहीं इस तस्वीर के कैप्शन के मुताबिक, सुरेंद्र हरियाणा रोडवेज बतौर बस कंडक्टर काम करता है। वह रोहतक के रहने वाले हैं। आईएएस अधिकारी अवनीश शरण (Awnish Sharan) ने अपने ट्विटर पर इसकी तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है...

12 साल इस प्रथा का पालन कर रहे हैं सुरेंद्र शर्मा
'ये सुरेंद्र शर्मा हैं, जो हरियाणा रोडवेज में बस कंडक्टर के रूप में काम करते हैं और रोहतक में रहते हैं। जैसे ही कोई यात्री बस में चढ़ता है, वह यात्री को सबसे पहले एक गिलास पानी देते हैं। वह 12 साल पहले सेवा में शामिल होने के बाद से इस प्रथा का पालन कर रहे हैं।'

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने की तारीफ
सोशल मीडिया पर तमाम लोग सुरेंद्र शर्मा की जमकर तारीफ कर रहे हैं। दरअसल, भरी गर्मी में किसी को पानी पिलाना किसी बड़े पुण्य के काम से कम नहीं है। लोग इन्हें देखकर काफी प्रेरित महसूस कर रहे हैं। इसके अलावा कई लोगों ने इस का को बेहद गर्व का भी बताया।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree