Home Omg Calf Born With Two Headed In Brazil You Know Its Story Strange

Omg; गाय ने दिया दो सिर वाले बछड़े को जन्म, पूरी कहानी जानकर रह जाएंगे हैरान

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: राजेश मिश्रा Updated Tue, 21 Dec 2021 06:11 PM IST
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : istock
विज्ञापन

विस्तार

इस दुनिया में बहुत सी चीजें अजीब होती हैं। यहां कभी भी कुछ भी हो जाता है जो आपने कभी सोचा नहीं होगा। आपने साइंस फिक्शन वाली फिल्मों में कई तरह के जीव देखे होंगे। दो मुंह वाले सांप भी देखे होंगे जिसे देखकर कहा जा सकता है कि ये दुनिया अनोखी है। एक ऐसा ही अजीबोगरीब जीव आजकल चर्चा का विषय बना हुआ है।

दरअसल, जिस जीव को देखकर लोग हैरान हैं वो एक गाय का बछड़ा है। इस बछड़े के दो सिर हैं। वैसे तो धरती पर ऐसे कई जीवों का जन्म हुआ है जिनके दो सिर होते हैं। इस दो सिर वाले बछड़े को देखकर लोग काफी हैरान हैं। यह घटना ब्राजील की है, जहां एस्पिरितो सांतो नाम के जगह पर इस बछड़े का जन्म हुआ है। ऐसा बताया जाता है कि बछड़े के दो सिर होने के कारण यह उठ नहीं पा रहा है। बछड़े को चलने में भी परेशानी है।

दरअसल, बछड़े के दो सिर होने के कारण उसके दो दिमाग भी हो सकते हैं जिसके कारण वो अपने दिमाग के बीच संतुलन नहीं बना पा रहा है। बछड़े के दो सिर होने के कारण खाने पीने में भी समस्या हो रही है। गाय भी बछड़े को दूध नहीं पिला पा रही है। बछड़े को बोतल के जरिए दूध पिलाया जा रहा है। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बछड़े को कई जानवरों के डॉक्टरों ने देखा, लेकिन कोई भी साफ-साफ बता नहीं पा रहा है कि बछड़ा जिंदा रहेगा या उसकी मौत हो जाएगी। गाय मालिक के अनुसार, यह अजीबोगरीब बछड़ा उसकी गाय का तीसरा बच्चा है।

गाय के पहले से दो बच्चे हैं जो पूरी तरह से स्वस्थ हैं। जब गाय ने इस बछड़े को जन्म दिया तो इसके दो सिर थे। बछड़े को देखकर उन्हें और परिवार के अन्य लोगों को काफी हैरानी हुई। अब धीरे-धीरे ये खबर पूरे इलाके में फैल गई है। दो मुंह के बछड़े के बारे में जानकर लोग काफी हैरान हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree